ePaper

Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह और अंजलि राघव की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर लगाई आग, एक बार फिर वायरल हुआ 'सईयां सेवा करे' गाना

6 Dec, 2025 7:01 am
विज्ञापन
Pawan Singh Bhojpuri Song

Pawan Singh Bhojpuri Song

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना ‘सईयां सेवा करे’ यूट्यूब पर फिर से धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी अंजलि राघव के साथ रोमांस और मस्ती भरे सीन में नजर आए हैं, जो फैन्स को दीवाना कर रहे हैं.

विज्ञापन

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘बजरंगी’ यूट्यूब पर रिलीज हुई है, जो आते ही फैंस के बीच धमाल मचा रही है. इसी बीच उनका एक गाना ‘सईयां सेवा करे’ अब यूट्यूब पर वायरल होने लगा है. इस गाने में पवन सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी अंजलि राघव के साथ रोमांस और हल्के-फुल्के मस्ती भरे सीन में नजर आते है. पवन सिंह का कूल और एटीट्यूड अंदाज जबरदस्त लग रहा है. वहीं अंजलि राघव की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है. 

3 महीने में 9.9 करोड़ व्यूज

गाने में पति-पत्नी के प्यारे पल और उनका प्यार नजर आता है. पवन सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी की तारीफों में नहीं थकते और अंजलि भी उनके प्यार और सेवा को पूरी तरह सराहती नजर आती हैं. ‘सईयां सेवा करे’ ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया था. गाने को रिलीज हुए करीब 3 महीने हो चुके है और खबर लिखे जाने तक इसे 9.9 करोड़ व्यूज मिल चुके है. गाने के बीट्स और म्यूजिक सुनते ही आपको झूमने का मन होने लगेगा. पवन सिंह और अंजलि राघव की केमिस्ट्री ने भी गाने में चार चांद लगा दी है.

गाने की टीम

‘सईयां सेवा करे’ गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. फैंस ने गाने को बहुत प्यार दिया और सोशल मीडिया पर आज भी इसे शेयर करते है. पवन सिंह के फैंस हमेशा उनके नए गानों और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ‘सईयां सेवा करे’ भी उनके सुपरहिट गानों में से एक है. पवन सिंह के गानों में आज भी वही दम है जो उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपरस्टार बनाता है. नए हो या पुराने दर्शकों में उनका क्रेज कभी खत्म नहीं होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज और काजल त्रिपाठी की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, यूट्यूब पर वायरल हुआ नया गाना ‘तोर दिलवा काले-काले’

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Bajrangi Movie: बहन की रक्षा के लिए ‘बजरंगी’ बनकर लौटे पवन सिंह, यूट्यूब पर रिलीज होते ही बवाल मचा रही है नई फिल्म

ये भी पढ़ें: Best Romantic Bhojpuri Movies: लव स्टोरी से लेकर रिवेंज तक, भोजपुरी की इन टॉप रोमांटिक फिल्मों को देखना न भूलें

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें