21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shilpa Shirodkar Shot Dead: गोली लगने से मौत की अफवाहों पर शिल्पा शिरोडकर ने 30 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पिता ने किए थे 25 मिस्ड कॉल’

Shilpa Shirodkar Shot Dead: साल 1995 में फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग के समय शिल्पा शिरोडकर की मौत की झूठी अफवाहों ने लोगों को चौंका दिया था. फिल्म के प्रमोशन के लिए फैलाई गई इस झूठी खबर से उनके पिता ने उन्हें कई बार कॉल किया था.

Shilpa Shirodkar Shot Dead: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अपनी मौत की खबर को लेकर चर्चा में आ गई है. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है. उन्होंने बताया कि साल 1995 में जब वो फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग कर रही थी, तब उनके बारे में अफवाह फैल गई थी कि उन्हें गोली लग गई है और उनकी मौत हो चुकी है! शिल्पा उस वक्त कुल्लू-मनाली में शूटिंग कर रही थी और उनके साथ अभिनेता सुनील शेट्टी भी मौजूद थे. उस समय मोबाइल फोन सब के पास नहीं थे, इसलिए उनके पिता ने होटल में बार-बार फोन किया था.

फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा था

शिल्पा ने बताया कि जब वो होटल के कमरे में लौटी तो उन्हें लगभग 25 मिस्ड कॉल्स मिली. उनके पैरेंट्स घबरा गए थे, क्योंकि अखबारों में हेडलाइन छपी थी “शिल्पा शिरोडकर को गोली मार दी गई”. उन्होंने आगे कहा कि जब वह शूटिंग लोकेशन पर थी, तब वहां लोग उन्हें शक्की निगाहों से देख रहे थे. उस खबर के बाद उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वह जिंदा हैं! खबर फैलने के बाद उन्हें पता चला कि ये सब उनके नए फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा था. फिल्म के निर्माताओं ने जानबूझकर ये अफवाह फैलाई थी, ताकि फिल्म को सुर्खियों में लाया जा सके.

जल्द तमिल फिल्म में आएंगी नजर

जब शिल्पा को इस बारे में बताया गया, तो वह हैरान रह गई. उन्होंने कहा कि उस वक्त पीआर या प्रमोशन की टीम जैसी चीजें नहीं होती थी और न ही किसी से अनुमति ली जाती थी. उन्हें इस प्रचार करने के ट्रिक के बारे में सबसे आखिरी में पता चला. उस झूठी खबर के बाद फिल्म ‘रघुवीर’ सिनेमाघरों में अच्छी चली, इसलिए शिल्पा ज्यादा नाराज नहीं हुई. अब शिल्पा शिरोडकर जल्द ही तमिल की अलौकिक थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ में एक अलग अंदाज में वापसी करने जा रही हैं, जिसमें उनके साथ सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार होंगे. 

ये भी पढ़ें: Upcoming Mythological Movie: ‘महावतार नरसिम्हा’ ही नहीं, इन फिल्मों से होगी पौराणिक कथाओं की भव्य वापसी, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Top 5 OTT Movies of 2025: OTT पर छाई बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, 2025 में व्यूअरशिप के तोड़े सभी रिकॉर्ड

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel