Govardhan Puja Rangoli Designs: दीपावली के अगले दिन मनाया जाने वाला गोवर्धन पूजा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस दिन भगवान श्री कृष्णा ने अपनी उंगली से गोवर्धन का पर्वत उठाकर ब्रजवासियों को इंद्र देवता के प्रकोप से बचाया था. इस दिन घरों में बड़े धूम धाम से भगवान श्री कृष्णा की पूजा की जाती है. दिवाली की ही तरह आज के दिन भी घर को फूलों और रंगों से सजाने की खास परंपरा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को रंगों से सजाने की सोच रहे हैं तो यहां दिए गए रंगोली डिजाइन्स आपके लिए है. यह आकर्षक डिजाइंस की रंगोली बनाकर आप घर की चौखट को खुबसूरत लुक दे सकते हैं.
दिया थीम रंगोली डिजाइन (Diya Theme Rangoli Design)
घर के मेन दरवाजे के बाहर बनाने के लिए यह दिया थीम वाली रंगोली डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है. इसके बीच में बना बड़ा सा दिया इस पूरे डिजाइन की शोभा बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Rangoli Designs: भाई दूज पर रंगों से सजाएं घर का आंगन, ट्राई करें ये यूनिक रंगोली डिजाइन आइडियाज
गोवर्धन पूजा स्पेशल थीम रंगोली (Govardhan Puja Special Theme Rangoli)
अपने पूजा की शाम को और भी खास बनाने के लिए आप घर के आंगन में गोवर्धन पूजा पर भगवान कृष्ण के थीम वाली रंगोली बना सकते हैं. यह देखने में बेहद सुंदर हैं और आपके त्योहार को यादगार बनाएगा.

फ्लोरल थीम रंगोली डिजाइन (Floral Theme Rangoli Design)
फूलों के डिजाइन से बनी यह रंगोली सभी त्योहारों के लिए परफेक्ट है. रंग बिरंगे फूल और कलर्स का इस्तेमाल करके आप यह आसानी से बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Special Mehndi Design: भाई-बहन के रिश्ते का प्यार बढ़ाएं, देखें भाई दूज स्पेशल ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन
गोवर्धन पूजा रंगोली डिजाइन (Govardhan Puja Rangoli Design)
अगर आप कम मेहनत में थीम वाली रंगोली बनाना चाहते हैं तो यह डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. इसके किनारों पर बना छोटे फूलों की आकृतियां इस डिजाइन की शोभा बढ़ाता है.

अल्पना रंगोली डिजाइन (Alpana Rangoli Design)
बिहार में खासतौर पर गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. दिवाली पर यहां इस तरह के अल्पना डिजाइन्स की रंगोली खूब बनाई जाती है जिसे पिसे हुए चावल के घोल से बनाया जाता है. ऐसे में आज पूजा के लिए आप यह सुंदर अल्पना थीम वाली रंगोली भी बना सकते हैं.

मोर वाली रंगोली डिजाइन (Peacock Theme Rangoli Design)
मोर वाली रंगोली डिजाइन हर त्योहार पर चार चांद लगा देता है. इस डिजाइन को आप फूलों की पंखुड़ियों से भी बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादातर गाढ़ा नीला, गुलाबी, लाल, सफेद और पीले रंग का इस्तेमाल होता है जिससे यह और भी आकर्षक लगता है.

यह भी पढ़ें: Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Special Rangoli Design: घर को सजाएं खूबसूरत रंगों से, यहां देखें भाई दूज स्पेशल रंगोली डिजाइन

