25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day Decoration Idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट

Independence Day Decoration Idea: अगर आप इस 15 अगस्त के दिन अपने स्कूल, कॉलेज या ऑफिस को कैसे सजाया जाए इस बारे में सोच रहे हैं, तो इस लेख में आपको कई डेकोरेशन के टिप्स दिए गए हैं.

Independence Day Decoration Idea: हर एक भारतीय को 15 अगस्त के शुभ दिन का इंतजार पूरे साल रहता है और रहे भी क्यों ना इस दिन भारतीयों को अपने देश के प्रति उनके प्यार को जाहिर करने का मौका जो मिलता है. प्रत्येक भारतीय अपने इस भारत देश से बहुत प्यार करता है और इस देश की मिट्टी को मां का दर्जा देता है. 15 अगस्त के इसी शुभ दिन में भारत ब्रिटिश शासकों से आजाद हुआ था और इसी खुशी को पूरा भारत 15 अगस्त के दिन बहुत धूम-धाम से मनाता है. हर स्कूल, ऑफिस और सार्वजनिक स्थान तिरंगे के तीन रंगों में रमे हुए नजर आते हैं. इस दिन की सजावट भी देखने लायक होती है. इस लेख में हम आपको 15 अगस्त के दिन के लिए कुछ डेकोरेशन आईडीया दे रहे हैं.

गुब्बारों से करें सजावट

Whatsapp Image 2024 08 09 At 15.53.04 26A08145 1
Independence day decoration idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट 7
Whatsapp Image 2024 08 09 At 15.56.48 Dfe62D5B
Independence day decoration idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट 8
Whatsapp Image 2024 08 09 At 15.53.33 Ed9Eaff5
Independence day decoration idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट 9

अगर आप सोच रहे हैं कि इस स्वतंत्रता दिवस अपने घर, स्कूल , कॉलेज या ऑफिस की सजावट किस प्रकार करें तो आपके लिए सबसे आसान और बेस्ट तरीका रहेगा कि आप तिरंगे के तीन रंगों, नारंगी, हरा और सफेद गुब्बारों से गेट को सजाएं या फिर आप इससे स्टेज भी डेकोरेट कर सकते हैं.

Also read: Unsung Heroes: कौन हैं होपन मांझी? जिनके एक बार कहने पर ही बापू उनके घर पर ठहरें और किया रात्रि विश्राम

Also read: Quit India Movement: कैसे शुरू हुई स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति, इन महिला नायकों ने निभाई अहम भूमिका

Also read: Unsung Heroes: आंदोलन, जेल और रिहाई के बाद की 10वीं की पढ़ाई, जानिए कौन हैं जंगी लाल? झारखंड में भी हुए मशहूर

पेपर क्राफ्ट

Whatsapp Image 2024 08 09 At 15.57.31 Fae5Ff63
Independence day decoration idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट 10

कई लोग हाथ से बनाए गए पेपर क्राफ्ट से भी 15 अगस्त के दिन डेकोरेशन करते हैं. इन क्राफ्टस को बनाने में तिरंगे के तीन रंगों नारंगी, सफेद और हरा रंग का इस्तेमाल किया जाता है. इन क्राफ्टस में आप जितनी ज्यादा अपनी रचनात्मकता डालेंगे, डेकोरेशन उतना ज्यादा ही अच्छा और सुंदर दिखाई देगा.

ऐसे करें बोर्ड डेकोरेट

Whatsapp Image 2024 08 09 At 15.59.06 Aac1195C
Independence day decoration idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट 11
Whatsapp Image 2024 08 09 At 16.00.07 8A5Ed8D0
Independence day decoration idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट 12

अगर आप 15 अगस्त की शुभकामनाएं देने के लिए बोर्ड डेकोरेट करना चाहते हैं, तो आप किसी एक थीम को अपने ध्यान में रख कर बोर्ड को और सुंदर बना सकते हैं, एक अच्छी थीम लोगों के ध्यान जल्द ही अपनी ओर खींच लेती है. आप चाहे तो भारत की एकता, भारत की सुंदरता या फिर शहीदों को समर्पित कोई थीम चुन सकते हैं.

Also read: Unsung Heroes: कौन है राजकुमार शुक्ल? इनके जिद्द ने गांधी जी को किया मजबूर, फिर ऐसे बनें ‘महात्मा’

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें