26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले माह कटोरिया वासियों को ट्रेन सेवा की सौगात

अगले माह कटोरिया वासियों को ट्रेन सेवा की सौगात- युद्धस्तर पर निर्माण कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटे कर्मी- 18 दिसंबर को सीआरएस निरीक्षण के बाद तय होगी तिथिफोटो 2 बीएएन 61 सुसज्जित हो रहा कटोरिया स्टेशन, 62 स्टेशन पर लगी वाइब्रेटर मशीन, 63 पटरी की जांच करते कर्मी और 64 स्टेशन पर बढ़ी […]

अगले माह कटोरिया वासियों को ट्रेन सेवा की सौगात- युद्धस्तर पर निर्माण कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटे कर्मी- 18 दिसंबर को सीआरएस निरीक्षण के बाद तय होगी तिथिफोटो 2 बीएएन 61 सुसज्जित हो रहा कटोरिया स्टेशन, 62 स्टेशन पर लगी वाइब्रेटर मशीन, 63 पटरी की जांच करते कर्मी और 64 स्टेशन पर बढ़ी चहलपहलप्रतिनिधि, कटोरियापूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका के दिवंगत सांसद स्व दिग्विजय सिंह द्वारा कटोरिया वासियों को दिखाये गये सपनों को साकार होने मे अब चंद दिनों का वक्त ही शेष हैं. यदि सारे कार्य यूं ही तेज गति से होते रहे, तो नववर्ष 2016 के प्रथम माह में यहां ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखायी जा सकती है़ आगामी 18 दिसंबर को देवघर-बांका रेलखंड भाया कटोरिया पर सीआरएस (कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी) का निरीक्षण कार्य होगा़ सीआरएस द्वारा एनओसी मिलने के बाद देवघर से भागलपुर भाया कटोरिया-बांका रेलखंड पर रेलवे का परिचालन शुरू हो जायेगा़ सीआरएस निरीक्षण के बाद ही रेल सेवा शुभारंभ की तिथि का भी निर्धारण हो जायेगा़ इधर चांदन से बांका तक सभी अधूरे कार्यों को युद्धस्तर पर अंतिम रूप देने का काम चल रहा है़ कटोरिया में प्रतिनियुक्त रेलकर्मियों की टीम द्वारा प्रत्येक दिन पटरी की गुणवत्ता, पटरी के दोनों ओर की सुरक्षा, स्टेशनों की मूलभूत सुविधाओं आदि की जांच चल रही है़ बांका-देवघर रेलखंड पर बांका से चांदन तक बिछाये गये रेल पटरी की जांच वाइब्रेटर मशीन द्वारा रेलवे के अभियंताओं की टीम द्वारा प्रत्येक दिन सुबह से लेकर देर शाम तक की जा रही है़ कटोरिया स्टेशन के अलावा रास्ते के सभी स्टेशनों की रंगाई-पुताई, वायरिंग, गार्डेन, सजावट, लिखावट आदि का काम अंतिम चरण में है़ इन सभी कार्यों को 18 दिसंबर से पहले हर हाल में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है़ ज्ञात हो कि गत 30 अक्टूबर को जसीडीह से बांका तक पहली बार रेल की बॉगी भी दौड़ायी जा चुकी है़ इंजन ट्रायल व रेल पटरी की जांच का कार्य मुख्य अभियंता वीके गुप्ता के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार दो दिनों तक किया गया़ उन्होंने कंस्ट्रक्शन के सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु कार्यों में गति लाने का भी निर्देश दिया था़ दिसंबर माह के मध्य में सीआरएस निरीक्षण हो जाने के बाद जनवरी माह से रेल परिचालन का शुभारंभ होना लगभग तय माना जा रहा है़ लेकिन फिलहाल इस संबंध में रेलकर्मी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. -विकास को लगेंगे पंखदेवघर से भागलपुर तक रेलवे का परिचालन शुरू हो जाने से कटोरिया क्षेत्र के विकास को तो जैसे पंख ही लग जायेंगे़ क्षेत्र के बेरोजगार युवकों व लोगों के लिये रोजगार के कई अवसर भी मिलेंगे़ क्षेत्र से मजदूरों के पलायन में भी कमी आने की संभावना है़ इसके अलावा व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी प्रत्येक सुबह क्षेत्र से मधुपुर, आसनसोल, भागलपुर आदि जगहों से सामानों की खरीदारी करने रवाना होने वाले डेली पैसेंजरों को भी काफी राहत मिलेगी़ शिक्षा व रोजगार हेतु महानगरों व बड़े-बड़े शहरों का सफर करने वाले लोगों का इंतजार कटोरिया के स्टेशन पर ही खड़ी रेल करेगी़ चूंकि अब तक क्षेत्र के लोग सिमुलतला, देवघर, जसीडीह, बांका, भागलपुर या सुल्तानगंज पहुंच कर रेलवे सेवा का लाभ उठाने को मजबूर रहे हैं. देवघर से चांदन तक चालू है सेवादेवघर-बांका रेलखंड पर देवघर से चांदन तक रेलवे का परिचालन करीब तीन वर्षों पूर्व से ही जारी है़ देवघर से चांदन की दूरी करीब पंद्रह किलोमीटर है़ चांदन से बांका के बीच लगभग चालीस किलोमीटर की दूरी में रेलवे का परिचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है़ जबकि बांका से भागलपुर तक रेल सेवा पूर्व से ही जारी है़ ज्ञात हो कि इस रेल परियोजना के पूरा होने का लक्ष्य वर्ष 2010 ही था़ लेकिन चांदन से कटोरिया के बीच में कई जगहों पर भूमि अधिग्रहण का मामला लंबित रहने के कारण पटरी बिछाने का कार्य कई महीनों तक बाधित रहा था़ बाद में जिला प्रशासन द्वारा की गयी पहल के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर निर्माण कार्य को पूरा कराया गया है़ लोगों को है बेसब्री से इंतजारदेवघर से भागलपुर तक रेल सेवा शुरू होने का इंतजार क्षेत्र के लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. फेसबुक व व्हाट्सअप से भी महानगरों में रहने वाले लोग इस संबंध में जानकारी का आदान-प्रदान कर रहे हैं. रेल परिचालन हेतु युद्धस्तर पर चल रहे कार्यों को देख लोगों का उत्साह भी कई गुणा बढ़ गया है़ सभी उम्र व वर्ग के लोग टिकट कटाकर रेल सफर का आनंद उठाने को लेकर काफी रोमांचित हैं. ज्ञात हो कि वर्ष 2010 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद स्व दिग्विजय सिंह कटोरिया आये थे़, तो उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि कटोरिया में रेल की सीटी बजवाना उनकी प्राथमिकता होगी़ हालांकि इस घोषणा के चंद महीने बाद उनका असामयिक निधन हो गया था़ लेकिन उनके प्रयास से ही बांका को रेलवे के मानचित्र पर लाया जा सका है़ कटोरिया में रेल की सीटी दिवंगत सांसद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें