28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नि:शक्त यात्री को नीचे, अटैंडेंट को बीच की मिलेगी सीट

नि:शक्त यात्री को नीचे, अटैंडेंट को बीच की मिलेगी सीट-नि:शक्तता के कोटे से जुड़े नियमों में किया बदलाव, 22 दिसंबर से होगा लागू संवाददाता, भागलपुर ट्रेनों में नि:शक्त यात्रियों की सुखद यात्रा हो सकेगी. यात्रा के दौरान उन्हें बर्थ को लेकर अक्सर होने वाली परेशानी नहीं रहेगी. नि:शक्त यात्री को स्लीपर क्लास में नीचे की […]

नि:शक्त यात्री को नीचे, अटैंडेंट को बीच की मिलेगी सीट-नि:शक्तता के कोटे से जुड़े नियमों में किया बदलाव, 22 दिसंबर से होगा लागू संवाददाता, भागलपुर ट्रेनों में नि:शक्त यात्रियों की सुखद यात्रा हो सकेगी. यात्रा के दौरान उन्हें बर्थ को लेकर अक्सर होने वाली परेशानी नहीं रहेगी. नि:शक्त यात्री को स्लीपर क्लास में नीचे की सीट और साथी यात्री को बीच की सीट मिलेगी. यह नि:शक्तता के कोटे से जुड़े नियमों में बदलाव से संभव होगा. रेलवे ने रिजर्वेशन में नि:शक्तों के कोटे से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव करके राहत देने का निर्णय लिया है. नयी व्यवस्था 22 दिसंबर से लागू होगी. बदलाव के बाद कोटे के तहत नि:शक्त यात्री को स्लीपर क्लास में नीचे की सीट और साथ चलने वाले यात्री को बीच की सीट मिल सकेगी. अब शारीरिक रूप से नि:शक्त लोगों के लिए दो तरह के कोटे का प्रावधान किया है. पहला नीचे की सीट के लिए होगा, जबकि दूसरा बीच की सीट के लिए होगा. पहला कोटा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए, जो छूट का फायदा सिर्फ उस स्थिति में ही उठा सकेंगे, जब उनके साथ कोई साथ यात्रा करने वाले साथी यात्री होंगे. दूसरा उन लोगों के लिए, जिनके लिए साथ ले जाना वैकल्पिक होगा. गुमशुदा बच्चों के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन शुरू की है. रेलवे के माध्यम से लावारिस बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके. हेल्पलाइन नंबर 1098 है. फिलहाल कुछ स्टेशनों को हेल्पलाइन नंबर से जोड़ा गया है. जल्द ही मालदा रेल डिवीजन के सभी स्टेशन को जोड़ने की कवायद की जायेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें