26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे पूरा,राइट्स ने सौंपी रिपोर्ट

भागलपुर : पीरपैंती से नवगछिया वाया बटेश्वर स्थान नयी रेलवे लाइन बिछाने के मामले में रेल मंत्रालय के उपक्रम राइट्स लिमिटेड की ओर से सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे रिपोर्ट इस्टर्न कोल फिल्ड जीएम को सौंपा है. अपने रिपोर्ट में राइट्स लिमिटेड ने कहा है कि नवगछिया के बजाय कटिहार-मानसी रेलखंड […]

भागलपुर : पीरपैंती से नवगछिया वाया बटेश्वर स्थान नयी रेलवे लाइन बिछाने के मामले में रेल मंत्रालय के उपक्रम राइट्स लिमिटेड की ओर से सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे रिपोर्ट इस्टर्न कोल फिल्ड जीएम को सौंपा है. अपने रिपोर्ट में राइट्स लिमिटेड ने कहा है कि नवगछिया के बजाय कटिहार-मानसी रेलखंड स्थित कटरिया स्टेशन से होकर रेल लाइन बिछाना अधिक उपयुक्त होगा.

उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि पीरपैंती से कटरिया के बीच की दूरी भी कम पड़ेगी और सुंदरपुर, नौवाताल, झामर, डोमरखुटारी, इमामनागल, कुंजबोना, कमलपुर, हाजूमगढ़, गोपाल चक, मोहनपुर, किशनदासपुर, कालूचक, डुमल्ला, कटचीरा, पखरिया, चापरघाट, लबटोला, लतरा, मुरली, हामथ चक, धरधरातो आदि गांव कवर हो जायेगा.

रिपोर्ट पर सहमति बनी, तो क्रॉसिंग चार स्टेशन का कराना होगा निर्माण. राइट्स लिमिटेड की रिपोर्ट पर अगर सहमति बनी, तो पीरपैंती और कटरिया स्टेशन के बीच चार जगह मोहनपुर, भवानीपुर, बटेश्वरस्थान, कालूचक में क्रॉसिंग स्टेशन का निर्माण कराना होगा. जिसकी लंबाई करीब 29 किमी आयेगी.
1744.86 करोड़ आयेगी लागत. राइट्स लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीरपैंती और कटारीह स्टेशन के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण सहित नयी लाइन बिछाने में करीब 1744.86 करोड़ की लागत आयेगी. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग कार्य के लिए 1673.60 करोड़ रुपये, सिगनल इंजीनियरिंग व टेली कम्यूनिकेशन वर्क पर 52.68 करोड़ एवं जेनरल व टीआरडी सहित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग वर्क पर 18.48 करोड़ की लागत आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें