24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी के जन्मदिन आैर नानाजी देशमुख शताब्दी समारोह में PM Modi ने लाॅन्च किया ग्राम संवाद जनता एप

नयी दिल्लीः प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के प्रमुख समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन आैर नानाजी देशमुख शताब्दी समारोह में ग्राम संवाद जनता एप को लाॅन्च किया. इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी नयी दिल्ली में विख्यात समाजसेवी नानाजी देशमुख के जन्म शताब्दी समारोह में ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों […]

नयी दिल्लीः प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के प्रमुख समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन आैर नानाजी देशमुख शताब्दी समारोह में ग्राम संवाद जनता एप को लाॅन्च किया. इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी नयी दिल्ली में विख्यात समाजसेवी नानाजी देशमुख के जन्म शताब्दी समारोह में ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की जानकारी वाले एक एप और पोर्टल की शुरुआत की. नानाजी देशमुख की स्मृति में उन्होंने एक डाक टिकट भी जारी किया.

इसे भी पढ़ेंः जयप्रकाश नारायण : हमेशा प्रासंगिक रहेंगे लोकनायक के आदर्श

देश के प्रख्यात समाजसेवी नाना जी देशमुख का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित होने वाले एक समारोह में शिरकत की. नाना जी देशमुख को ग्रामीण भारत को स्वावलंबन बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य के कार्य करने के लिये जाना जाता है. इसके लिए उन्हें पदमविभूषण जैसे सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. नानाजी देशमुख जयप्रकाश नारायण के प्रेरक रहें है. इस अवसर पर प्रधानम्ंत्री नरेंद्र मोदी जयप्रकाश नाराय़ण को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में नानाजी का लिखा अध्याय चिरस्मरणीय : अमित शाह

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिशा पाेर्टल, ग्राम संवाद जनता एप, आरएसईटीआई बिल्डिंग का उदघाटन आैर प्लांट फिनोमिक्स फैसिलिटी आइएआरआइ का भी उदघाटन किया. ग्राम संवाद एप को लाॅन्च करने का मुख्य मकसद डिजिटल इंडिया के तहत गांव और किसानों को सीधे सरकार से जोड़ना है. इसी के साथ फिनोमिक्स फैसिलिटी से कृषि के क्षेत्र में अुनसंधान को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों की आमदनी में तेजी से वृद्धि होगी.

इस जनशताब्दी समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें बदलते ग्रामीण भारत की झलक दर्शायी गयी है. इस प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों मे तकनीक का उपयोग कर कृषि क्षेत्र में विकास, डिजिटल ग्रामीण भारत और मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से बदलते भारत की तस्वीर दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें