27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

?????????-?????-??????????? ??????? ??? ????? ????

डिब्रुगढ़-दुमका-राजेंद्रनगर टर्मिनल नयी ट्रेन जल्द2016 में दुमकावासियों को मिलेगा ताेहफादुमका से मालदा, गुवाहाटी व डिब्रुगढ़ जाना होगा आसानसाप्ताहिक होगी ट्रेन!गुवाहाटी, तिनसुकिया, मालदा व रामपुरहाट के अलावे अन्य इलाकों में आने-जाने में होगी काफी सहूलियतआनंद जायसवाल, दुमकाझारखंड की उपराजधानी दुमका में रहने वाले लोगों के लिए साल 2016 का आरंभिक दिन सौगात वाला होगा. 2016 में […]

डिब्रुगढ़-दुमका-राजेंद्रनगर टर्मिनल नयी ट्रेन जल्द2016 में दुमकावासियों को मिलेगा ताेहफादुमका से मालदा, गुवाहाटी व डिब्रुगढ़ जाना होगा आसानसाप्ताहिक होगी ट्रेन!गुवाहाटी, तिनसुकिया, मालदा व रामपुरहाट के अलावे अन्य इलाकों में आने-जाने में होगी काफी सहूलियतआनंद जायसवाल, दुमकाझारखंड की उपराजधानी दुमका में रहने वाले लोगों के लिए साल 2016 का आरंभिक दिन सौगात वाला होगा. 2016 में उम्मीद है कि दुमका रेल कनेक्टिविटी के मामले में बिहार के साथ-साथ असम से भी जुड़ जायेगा. दुमका के स्टेशन प्रबंधक श्रीप्रकाश ने जानकारी दी है कि डिब्रुगढ़-दुमका-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक नयी ट्रेन चलाया जाना प्रस्तावित है. पूरी उम्मीद है कि यह ट्रेन नये साल में चालू हो जायेगी. यह इस क्षेत्र के लिए सबसे लंबी दूरी वाली साप्ताहिक ट्रेन होगी, जो चार राज्यों को जोड़ेगी, जिसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व असम शामिल है. गुवाहाटी, तिनसुकिया, मालदा आने-जाने में होगी सुविधाइस ट्रेन के चालू होने से इस क्षेत्र के लोगों को न सिर्फ पटना, किउल के अलावा गुवाहाटी, तिनसुकिया, मालदा, रामपुरहाट बल्कि पूर्वोत्तर के अन्य इलाकों में आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. संभावना है कि यह ट्रेन जनवरी से ही चालू हो जायेगी. अभी दुमका से रांची, अंडाल, रामपुरहाट की ही ट्रेनभागलपुर तक ट्रेन चालू हो जाने से रेल सेवाओं का द्रुत गति से विस्तार होगा. दुमका से अभी राजधानी रांची, पश्चिम बंगाल के अंडाल व रामुपरहाट तक ही ट्रेन का परिचालन हो पा रहा है. खड़गपुर तक एक ट्रेन चलती थी, लेकिन राजस्व नहीं मिल पाने की वजहों से इसका परिचालन बंद कर दिया गया है. ”उम्मीद है कि आने वाला साल 2016 दुमका जिले के लिए रेल के मामले में कई सौगात लेकर आयेगा. डिब्रुगढ़ तक के ट्रेन चलने से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. जानकारी के मुताबिक यह प्रस्तावित ट्रेन साप्ताहिक होगी. जो डिब्रुगढ़ से रविवार को खुलेगी और सोमवार को दुमका पहुंचेगी. राजेंद्रनगर से यह ट्रेन सोमवार को चलेगी और मंगलवार को यहां पहुंचेगी.”श्री प्रकाश, स्टेशन मैनेजर, दुमका…………….फोटो18-दुमका 101: दुमका का रेलवे स्टेशन18-दुमका 102: स्टेशन प्रबंधक श्री प्रकाश………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें