24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट बुकिंग काउंटर में ड्यूटी लेने से कतरा रहे रेलकर्मी

टाटानगर स्टेशन : करंट बुकिंग कक्ष में न है वेंटिलेशन, न है वातानुकूलित तापमान की बढ़ोतरी से सिस्टम बार-बार हो रहा ट्रीप दरवाजा खोलने से साॅफ्ट टारगेट पर रहता है रेलवे कैश जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे का मॉडल स्टेशन टाटानगर में यात्री सुविधाओं को गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतारने वाले कर्मी परेशान है. […]

टाटानगर स्टेशन : करंट बुकिंग कक्ष में न है वेंटिलेशन, न है वातानुकूलित

तापमान की बढ़ोतरी से सिस्टम बार-बार हो रहा ट्रीप
दरवाजा खोलने से साॅफ्ट टारगेट पर रहता है रेलवे कैश
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे का मॉडल स्टेशन टाटानगर में यात्री सुविधाओं को गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतारने वाले कर्मी परेशान है. आॅनलाइन तत्काल आरक्षण, डोरमेटरी, प्लेटफॉर्म टिकट आदि के लिए स्टेशन बिल्डिंग में काउंटर नंबर 09 और 10 में सिस्टम लगाये गये है. लेकिन यह कमरा पूरी तरह से एयर पैक है. इसमें न वेंटिलेशन की कोई जगह है न ही एसी अथवा गर्मी से निबटने के इंतजाम किये गये है. गर्मी के दिनों में कमरे के भीतर तापमान व उमस बढ़ जाने से रहना मुश्किल हो जाता है.
बार-बार सिस्टम ट्रीप कर जाता है जिससे ऑनलाइन तत्काल आरक्षण व डोरमेटरी बुकिंग कराने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. रेलवे कैश होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से कर्मचारी दरवाजा खोलकर भी डयूटी नहीं कर सकते. यहां महिला रेलकर्मियों की भी ड्यूटी लगायी जाती है जो रात के समय भी ड्यूटी करती है. गर्मी से परेशान रेलकर्मी इन दिनों अक्सर दरवाजा खोल देते है, ऐसे में अपराधी रेलवे कैश को साॅफ्ट टारगेट कर सकते है. हालांकि अब तक पदाधिकारी बार-बार सूचना दिये जाने के बावजूद इस परेशानी को नजर अंदाज कर रहे है. इसका असर यह हुआ है कि काउंटर नंबर 09 और 10 में ड्यूटी लेने से बुकिंगकर्मी कतरा रहे है, कई कर्मचारियों ने यहां ड्यूटी अवधि में बीमार पड़ने की शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें