27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोडरमा : राजद नेता राजकुमार यादव को अपराधियों ने गोली मारी, अस्पताल में भरती

कोडरमा : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव को गुरुवार देर रात गोली मार दी गई. उनके पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों ने गोली मारने के साथ ही छह मोटरसाइकिल व दो ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया. घटना को […]

कोडरमा : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव को गुरुवार देर रात गोली मार दी गई. उनके पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों ने गोली मारने के साथ ही छह मोटरसाइकिल व दो ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया.

घटना को अंजाम अभ्रक व्यवसाय को लेकर रंगदारी नहीं देने को लेकर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, एएसपी मनि लाल मंडल, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, राजद नेता की पत्नी सह नगर पंचायत की अध्यक्ष कांति देवी सदर अस्पताल पहुंची.

इधर, आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना रोड को जाम कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस का एक दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया था, जबकि अधिकारी घायल नेता का बयान लेने में लगे हैं. गोली मारने का आरोप आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी संजय यादव व उनके सहयोगियों पर लगा है. सदर अस्पताल में इलाजरत राजद नेता 45 वर्षीय राजकुमार यादव पिता स्व. ब्रहमदेव यादव निवासी महावीर मोहल्ला ने बताया कि वे भानेखाप से अभ्रक व्यवसाय को लेकर अपने लोगों के साथ लौट रहे थे. वे खुद एक बाइक पर सवार थे.

उनके साथ छह मोटरसाइकिल पर उनके कर्मी भी थे. कोडरमा थाना क्षेत्र के फुलवरिया जंगल के पास पहले से घात लगाकर बैठे आजसू नेता संजय यादव पिता दुखी यादव व उसके साथियों ने पहले रोका और बाताबाती की. इसके बाद संजय यादव ने अपने बड़े हथियार से अंधाधूंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली उनके पैर में लगी. सभी इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद आरोपियों ने छह बाइक व दो ट्रक को आग के हवाले कर दिया. वे किसी तरह वहां से भाग कर आए. राजकुमार यादव के साथ आ रहे उनके कर्मी विरेंद्र कुमार ने भी यह बयान मीडिया को दिया.

इन पर लगा घटना को अंजाम देने का आरोप

घटना को अंजाम देने का आरोप आजसू नेता संजय यादव के साथ ही राजेश यादव पिता रामचंद्र यादव, रवि मांझी, सरदार, सोले पिता किसुन राम, राजा पिता संजू राम निवासी शिव मोहल्ला, महेंद्र यादव पिता स्व. तुलसी यादव, श्याम पिता कन्हैया लाल शर्मा, दिलीप, डब्लू राम पिता रघु राम, मनोज यादव निवासी इंदरवा बस्ती समेत 15-20 लोगों पर लगा है.

कोडरमा में सनसनी, अस्पताल में जुटी भीड़

कोडरमा बाजार : राजद नेता राजकुमार यादव को गुरुवार को गोली मार देने कीघटना सामने आने के बाद पूरे जिले में सनसनी का माहौल है तो हर कोई हतप्रभभी. घटना के बाद घायल नेता का हालचाल जानने के लिए भारी भीड़ सदर अस्पतालमें जमा हो गई‍. राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णादेवी, कांग्रेस नेता रामलखन सिंह, पत्थर उद्योग संघ के सुनील राम, साजिदहुसैन लल्लू सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे.

वहीं गांधी चौक परआक्रोशित लोगों का रांची-पटना रोड जाम जारी था. लोगों का आक्रोश पुलिस केप्रति ज्यादा था, क्योंकि करीब एक माह पूर्व ही आजसू नेता संजय यादव वउनके साथियों पर ढिबरा लदे गाड़ी से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर चालकके साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोडरमा थाना में राजकुमारयादव ने मामला दर्ज कराया था. इस मामले के बाद भी पुलिस सक्रियनहीं हुई और न ही कोई कार्रवाई की.

कोडरमा में कानून व्यवस्था ध्वस्त : अन्नपूर्णा

घटना के बाद अस्पताल पहुंची पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रोष जतातेहुए कहा कि कोडरमा जिले सहित पूरे राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गईहै. रंगदारी को लेकर पूर्व में ही मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिसकार्रवाई नहीं करती है और आरोपी खुले आम घुमते हैं. उन्होंने कहा कि घटनानिंदनीय है. उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच व आरोपियों कीगिरफ्तारी की मांग की.

पत्नी समेत रिश्तेदार भी पहुंचे अस्पताल

घायल नेता का हालचाल लेने के लिए राजकुमार यादव की पत्नी कांति देवी जोनगर पंचायत कोडरमा की अध्यक्ष भी है अस्पताल पहुंची. इसके अलावा नेता केकई रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंचे थे.

थाना प्रभारी को निलंबित करने की उठी मांग

इधर, रोड जाम कर रहे लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोग कोडरमा में गुंडागर्दी करने वाले व कोडरमा थाना प्रभारी को निलंबित करनेकी मांग कर रहे थे. देर रात तक सड़क जाम जारी था.

मैं कार्यक्रम में हूं, उग्रवादियों ने दिया होगा घटना को अंजाम : संजय यादव

पूरे प्रकरण पर प्रभात खबर से बातचीत में आजसू नेता संजय यादव ने कहा किसभी आरोप बेबुनियाद हैं. मैं अभी चंदवारा के थाम में विरेंद्र यादव के घरपर आयोजित छठीहारी के कार्यक्रम में हूं. घटना को अंजाम कैसे दे सकताहूं. कई दल के नेता यहां मौजूद हैं. इस तरह का आरोप गलत है. उन्होंने कहाकि अभ्रक का व्यवसाय करने के बावजूद उग्रवादियों को लेवी नहीं दिया गया होगा तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें