25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 की रफ्तार में गंगा पुल पर दौड़ी ट्रेन

सीआरएस एक सप्ताह के अंदर सौंपेंगे मुंगेर गंगा रेल पुल की रिपोर्ट मुंगेर : जमालपुर रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या ने शनिवार को मुंगेर गंगा रेल पुल पर 110 की रफ्तार से ट्रेन दौड़ा कर स्पीड ट्रायल को पूरा किया. इसके साथ ही अब इस मार्ग में ट्रेनों के परिचालन की संभावना बढ़ गयी […]

सीआरएस एक सप्ताह के अंदर सौंपेंगे मुंगेर गंगा रेल पुल की रिपोर्ट

मुंगेर : जमालपुर रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या ने शनिवार को मुंगेर गंगा रेल पुल पर 110 की रफ्तार से ट्रेन दौड़ा कर स्पीड ट्रायल को पूरा किया. इसके साथ ही अब इस मार्ग में ट्रेनों के परिचालन की संभावना बढ़ गयी है. संरक्षा आयुक्त ने कहा कि वे अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर रेलवे बोर्ड को सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा की जानेवाली अंतिम जांच समाप्त हो गयी है. मैं अपना रिपोर्ट दे दूंगा.
110 की रफ्तार…
अब ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट वाले जाने कि कब से मुंगेर रेल पुल होकर ट्रेनों का परिचालन आरंभ किया जाये. इससे पहले उन्होंने ऊपरी उपस्कर निरीक्षण यान से पूर्व मध्य रेलवे के साहेबपुर कमाल से जमालपुर तक स्पीड ट्रायल किया. इस दौरान लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से सीआरएस इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन को दौड़ाया गया. मुंगेर पुल पर 110 किलोमीटर की गति से ही ट्रेन चली,
जिसकी सफलता पर रेल अधिकारी खुश थे. उनके साथ सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल, मालदह के एडीआरएम सुब्रतो सरकार, डिप्टी सीइ द्वय एके मिश्रा व जीतेंद्र कुमार, सीएलआइ डीके पांडेय, टीआइ राजकमल सहित अन्य रेल अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें