पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा मानती है कि सिर्फ वही सदाचारी है, बाकी सब कदाचारी हैं. मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के मामले में भाजपा का ऐसा ही व्यवहार हो रहा है.
भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उसे लगता है कि लालू समाप्त हो जायें तो देश की राजनीति सदाचारी हो जायेगी. अगर ऐसा है तो सब मिलकर लालू को फांसी पर चढ़ा दें. देश में सदाचार की गंगा बहने लगेगी. शिवानंद ने कहा कि दरअसल समस्या भ्रष्टाचार नहीं है. समस्या स्वयं लालू हैं. सबकुछ के बावजूद लालू समाप्त नहीं हो रहे हैं. बिहार की राजनीति में मजबूत ताकत के रूप में आज भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिये अगर लालू नहीं होते तो बिहार में किसकी सरकार होती? भाजपा समझ रही है कि लालू के रहते भारत विजय का उसका सपना साकार होने वाला नहीं है.
भाजपा की मूल समस्या यही है, भ्रष्टाचार नहीं. शिवानंद ने कहा कि भ्रष्टाचार भाजपा के लिए अगर सचमुच असहनीय है तो मध्यप्रदेश में अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कैसे सहन कर रही है. मेडिकल-इंजीनियरिंग आदि के एडमिशन में हुए घोटाला को व्यापमं घोटाला के रूप में जाना जाता है. इस घोटाला में गवर्नर, मुख्यमंत्री सहित अनेकों प्रभावशाली लोग शामिल हैं. आजादी के बाद देश में भ्रष्टाचार का कोई ऐसा मामला उजागर नहीं हुआ है जिसमें शामिल लगभग चालीस लोगों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी हो. उच्चतम न्यायालय ने इसे बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कहा है. उसकी जांच अभी तक भूल-भुलैया में ही फंसी है.