रांची : वाट्सएप में सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार शख्स रूद्रप्रताप से रांची पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई शहरों में सेक्स रैकेट के खुलासे की बात सामने आयी है.गौरतलब है कि कल राजधानी मेंवाट्सएप के जरिये सेक्स रैकेट चलानेवाले गिरोह के सरगना रुद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरायकेला और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. उसकी गिरफ्तारी सरायकेला में कपाली ओपी क्षेत्र से हुई है. वह पुलिस से बचने के लिए वहां छिप कर रह रहा था.
रुद्रा की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुलिस की एक टीम को सरायकेला भेजा है. उसे सरायकेला से रांची लाया जायेगा. पुलिस के अनुसार रुद्रा के खिलाफ पहले से लोअर बाजार में एक और खेलगांव ओपी में एक केस दर्ज है.पूर्व में भी उसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी की थी, लेकिन वह बुंडू-तमाड़ के रास्ते जमशेदपुर की ओर भाग निकला था. उसके नेटवर्क में कोलकाता सहित दूसरे कई राज्यों की लड़कियां हैं.