25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दिल्ली राजधानी सहित कई ट्रेनें आज विलंब से आयेंगी

नयी दिल्ली राजधानी सहित कई ट्रेनें आज विलंब से आयेंगी परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं ट्रेनें रांची. रेल दुर्घटना के कारण गुरुवार को रांची आनेवाली नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से आ रही है. वहीं, जम्मूतवी एक्सप्रेस, आनंदविहार एक्सप्रेस के अलावा दिल्ली-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से आ रही है. इस कारण ये […]

नयी दिल्ली राजधानी सहित कई ट्रेनें आज विलंब से आयेंगी परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं ट्रेनें रांची. रेल दुर्घटना के कारण गुरुवार को रांची आनेवाली नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से आ रही है. वहीं, जम्मूतवी एक्सप्रेस, आनंदविहार एक्सप्रेस के अलावा दिल्ली-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से आ रही है. इस कारण ये सभी ट्रेनें संभवत: विलंब से आयेंगी. यह ट्रेन कानपुर के बजाय मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए आ रही है. इस कारण यह देरी से रांची पहुंचेगी. इस संबंध में रेलवे के पूछताछ कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस ट्रेन के आने में कितना विलंब होगा अौर रांची से गुरुवार को अन्य ट्रेनें कब रवाना होंगी, इसके बारे में कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि संभवत: गुरुवार की प्रात: ट्रैक का मरम्मत कर ली जायेगी. इसके बाद से ट्रेनों का आवागमन सामान्य होने की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें