23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी हिंदू शरणार्थियों को देंगे नागरिकता : विजयवर्गीय

सिलीगुड़ी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. गुरुवार को यहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू शरण लेने के लिए भारत में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें नागरिकता देना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता होगी. वहीं घुसपैठियों पर […]

सिलीगुड़ी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. गुरुवार को यहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू शरण लेने के लिए भारत में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें नागरिकता देना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता होगी. वहीं घुसपैठियों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच छींटमहल हस्तांतरण के बाद भी दहग्राम एवं अंगरकोटा की कुछ समस्या अब भी है.

इसके अलावा भी दोनों देशों के बीच कुछ मसले हैं. केंद्र सरकार इन समस्याओं को जड़ से समाप्त करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो कानून- व्यवस्था, महिला सुरक्षा एवं गणतांत्रिक व्यवस्था की पुन: स्थापना के साथ सबका साथ सबका विकास को प्राथमिकता दी जायेगी. वर्तमान ममता सरकार पर गोले बरसाते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीति का अपराधीकरण हो गया है. अफीम की खेती से लेकर हत्या के मामले तक में किसी ना किसी रूप से तृणमूल नेता का हाथ पाया जाता है, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती. इसका ताजा उदाहरण कोलकाता में सड़क हादसे में एक सैन्य अधिकारी की मौत है. इस घटना में एक तृणमूल नेता का बेटा आरोपी है, लेकिन घटना के चौबीस घंटे बाद भी उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में प्रथम स्थान ग्रहण कर चुका है. एक महिला मुख्यमंत्री के होते राज्य का यह आकंड़ा अविश्वसनीय है. महिला अत्याचार के विरुद्ध हाल ही में दो हजार महिलाओं ने भारत में पहली बार 12 किलोमीटर तक पदयात्रा की. उन्होंने कहा कि 70 के दशक में बंगाल औद्योगिकीकरण में प्रथम स्थान पर था, लेकिन वाम सरकार और तृणमूल सरकार ने राज्य को 27वें नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री नौकरशाही की सरकार चला रही हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद मोदी के नेतृत्व में जितने भी चुनाव भाजपा ने लड़े उनमें से अधिकांश में हार का सामना करना पड़ा. चाहे वह दिल्ली का चुनाव हो या बिहार का. लेकिन इसके बाद भी श्री विजयवर्गीय ने बंगाल में मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वामराज से त्रस्त जनता ने ममता को विकल्प के रूप में चुना, लेकिन राज्य की जनता का ममता से मोहभंग हो चुका है. इसका एकमात्र विकल्प मोदी नेतृत्व की भाजपा सरकार है.
वामदल एवं कांग्रेस गंठबंधन पर किया व्यंग
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वाम मोरचा एवं कांग्रेस गंठबंधन की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस एवं वामदल तृणमूल के सामने खुद को बौना महसूस कर रहे हैं. ममता के समक्ष इन दोनों राजनीतिक दलों ने घुटने टेक दिये हैं, जिसकी वजह से इन्हें गंठबंधन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह गंठबंधन नेवला और सांप में हुई दोस्ती का मुजाहिरा पेश करेगा. यह गंठबंधन दोनों राजनीतिक दलों के लिये आत्मघाती सिद्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें