गुमला : सीआरपीएफ 218 बटालियन में सीधी बहाली के लिए सोमवार को करीब 20 हजार की संख्या में युवक पीएए स्टेडियम गुमला पहुंचे. उम्मीदवारों की अधिक संख्या देखते हुए बहाली प्रक्रिया के पहले दिन उम्मीदवारों की शिक्षा,जाति, आय व आवासीय सहित अन्य जरूरी कागजातों की जांच की गयी.
सीआरपीएफ 218 बटालियन के कमांडेंट विनोद कार्तिक ने बताया कि बहाली के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गयी है. उम्मीदवारों की अधिक संख्या देखते हुए 29 मई तक रजिस्ट्रेशन, पीइटी व पीएसटी की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके बाद दौड़ होगा, जो 31 मई तक चलेगा. 24 मिनट में पांच किलोमीटर की दूरी तय करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.
पांच टेबुल पर कागजात की जांच : बहाली प्रक्रिया को पूरी करने के लिए नगर भवन गुमला में उम्मीदवारों के सभी कागजातों की जांच की जा रही थी. जांच के लिए पांच टेबुल लगाये गये थे. पांचों टेबुल में एससी, एसटी, जेनरल, ओबीसी-1 व ओबीसी-2 के उम्मीदवारों के कागजातों की जांच की गयी. उम्मीदवारों के लिए हाइट नापने के लिए एक अलग से टेबुल लगाया गया था.