भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिकियालेवा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक मिनीगन फैक्टरी का उदभेदन किया है. थाना प्रभारी संजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गयी छापामारी में पुलिस ने दो भरठुआ बंदूक, एक पाइप व काफी मात्र में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया है.
साथ ही इस कार्य में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें गांव के ही जगदीश चेरो व सुरेंद्र सिंह का नाम शामिल है. गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने बताया कि उन्हें बरडीहा गांव के नंदू विश्वकर्मा ने यह सामान हथियार बनाने के लिए दिये थे. छापामारी दल में एएसआइ विनोद सिंह के साथ पुलिस के जवान शामिल थे.