न्यूयार्क : भारतीय अमेरिकी होटल कारोबारी संत सिंह चटवाल के वकील ने एक अमेरिकी अदालत से उन्हें :चटवाल: को सजा सुनाने की तारीख जुलाई से अक्तूबर करने का आग्रह किया है, जिससे इस दौरान आवश्यक कानूनी ब्योरा तैयार किया जा सके. चटवाल को अमेरिका के चुनावी अभियानों में अवैध तरीके से हजारों डालर देने का दोषी पाया गया है.
अमेरिकी जिला अदालत में वकील जोनाथन सैक ने कल आग्रह किया कि इस मामले में सजा सुनाने की तारीख 31 जुलाई से आगे बढाकर करीब 23 अक्तूबर के आसपास की जाए. वकील ने जज आई लियो ग्लासर की अदालत में कहा कि चटवाल की सजा सुनाने से पूर्व की रिपोर्ट के लिए तर्कसंगत सूचना जुटाने को यह जरुरी है. सैक ने कहा कि चटवाल भारत के अलावा इथियोपिया और अमेरिका में रहते हैं. उनकी पृष्ठभूमि और गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने में काफी समय लग रहा है. सैक ने कहा कि अक्तूबर की वैकल्पिक तारीख पर संघीय अभियोजक भी सहमत हैं.