12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और मिट्टी में दफन कर दिया गया था शव

* हत्या के मामले का हुआ खुलासा, पुलिस ने बरामद किया शवबैकुंठपुर : …और देवेंद्र की हत्या कर उसके शव को मिट्टी में दफन कर दिया गया था. शव बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. शव मिलते ही इलाके मे सनसनी फैल गयी है. हत्या किये जाने का खुलासा शव मिलने के साथ […]

* हत्या के मामले का हुआ खुलासा, पुलिस ने बरामद किया शव
बैकुंठपुर : …और देवेंद्र की हत्या कर उसके शव को मिट्टी में दफन कर दिया गया था. शव बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. शव मिलते ही इलाके मे सनसनी फैल गयी है.

हत्या किये जाने का खुलासा शव मिलने के साथ हुआ है. हत्या के दौरान बायें हाथ को काट कर धड़ से अलग कर दिया गया था, जबकि गले में मोटी रस्सी बांध कर हत्या कर दी गयी थी. शव को बोरे में बंद कर दिघवा धाती टोला में बनायी जा रही सड़क के लिए जेसीबी से खोदे गड्ढे में और मिट्टी खोद कर शव को दफना दिया गया था.

इस बीच बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने वहां कुत्तों की चहलकदमी देखी गयी और नजदीक गये तो बदबू आने लगा. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल को दी गयी. अंचल पदाधिकारी वकील सिंह की मौजूदगी में धरती से शव को निकाला गया. शव निकलने की खबर पर मृतक के दादा भूखल साह तथा नाना मदन साह परिजनों के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त की. पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ध्यान रहे कि गत 29 मई को दिन के 1.30 बजे देवेंद्र साह अपने दोस्त सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पिलखी नवादा गांव के मनोज साह तथा राजू साह के साथ पासपोर्ट लेकर विदेश जाने के लिए एजेंट से मिलने हकाम के लिए साइकिल से निकला.

रास्ते में खजुहट्टी मठिया के पास पहुंचा तो सिंधु ने फोन कर बताया कि अपने मामा के घर दिघवा में है और यहां कोई नहीं है. आकर आपना मोबाइल ले लिजिये. तब वह अपने दोस्तों को रेवतिथ हाइ स्कूल के पास चल कर रूकने को कहा. यह भी कहा कि अपना मोबाइल लेकर तुरंत लौटता हूं.

देवेंद्र दिघवा अपने प्रेमी से मिलने पहुंचा ,जहां पूर्व से प्लानिंग के तहत उसके मामा आदि ने मिल कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को गायब कर दिया. देर शाम तक दोस्तों तक जब देवेंद्र नहीं पहुंचा तो दोस्तों ने उसके दादा से आकर घटना की जानकारी दी. परिजन कई दिनों तक छानबीन करते रहे. अंतत: बैकुंठपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सिंधु उसके पिता रामेश्वर प्रसाद , उसकी मां तथा मामा मोगल साह तथा श्रवण साह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपहरण कर हत्या की आशंका जतायी. थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोगल साह को गिरफ्तार कर लिया.

* बेटे का शव देख दहाड़ने लगी मां
पति की मौत के बाद बेटों के सहारे अपने कुनबे को मंजिल तक पहुंचाने का सपना लिये रमावती पति के अधूरे कार्यो को पूरा करने में लगी थी. बैकुंठपुर के कतालपुर खेली टोला गांव के निवासी रमावती के पति पिछले वर्ष दुनिया को अलविदा कर दिये थे.

रमावती के दिल से पति की मौत का गम अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि बुधवार की सुबह उसके बेटे देवेंद्र का शव बोरे में बंद मिला. उसे देखते ही रमावती दहाड़ने लगी. छोटे बच्चों को लेकर पहुंची रमावती की दहाड़ से इलाके के लोगों के भी आंखों में आंसू आ गये. बड़ी मुश्किल से उसे संभाला गया. वह बार -बार बेटे की गम में बेहोश हो जा रही थी. देवेंद्र उसका पहला संतान था. हालांकि 10 वर्षीय जसी , भाई रितिक तथा दो छोटी बहनें भी रो रही थी.

* विदेश जाने की थी तैयारी
घर की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण देवेंद्र अपने साथियों के साथ विदेश जाने की तैयारी कर रहा था. वह घटना के दिन हकाम में स्थित विदेश भेजनेवाले एक एजेंट के यहां नौकरी पक्की करने की बात को लेकर घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ही मौत ने उसे मोबाइल का बहाना कर सिंधु के पास जाने पर विवश कर दिया. उसे थोड़ा भी भनक रहता तो वह सिंधु के पास नहीं गया रहता. उसे क्या पता था कि उसकी मौत का पुख्ता इंतजाम सिंधु के मामा और उसके परिजनों ने कर रखा है.

फोन पर साजिश कर बुलायी गयी और निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गयी. घटना को लेकर हर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं प्रेमिका के परिजन घर छोड़ कर भूमिगत हो गये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस पिछले पांच दिनों से खाक छान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें