गया/बेलागंज: गया जिले के बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के पाई बिगहा ओपी में स्थित मंझार टोले में नदी के किनारे मंगलवार की देर रात ट्रक की चपेट में आकर एक की मौत हो गयी.
मृतक टुनटुन कुमार उसी ट्रक का खलासी था, जो मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना इलाके का रहनेवाला था. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर गजेंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक चालक भी मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने के कांटी-तिवारी टोले का है.
इस मामले में पाई बिगहा ओपी के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बालू लोड करने के लिए रात में कई ट्रक कतारबद्ध खड़े थे. इस ट्रक के ड्राइवर ने अपनी बारी आने पर ट्रक को आगे बढ़ाया, लेकिन उस ट्रक के नीचे उनका खलासी सोया था. खलासी पर ट्रक चढ़ जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. खलासी के परिजनों को सूचना भेज दी गयी है.