16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रांति दिवस पर पदयात्रा करेगा कांग्रेस

रांची. अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य भर में पदयात्रा कर जनसपंर्क अभियान चलाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने राज्य के सभी जिला अध्यक्षों को नौ अगस्त से 14 अगस्त 2014 तक सभी प्रखंड एवं पंचायतों में पदयात्रा आयोजित कर जन-संपर्क करने का निर्देश […]

रांची. अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य भर में पदयात्रा कर जनसपंर्क अभियान चलाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने राज्य के सभी जिला अध्यक्षों को नौ अगस्त से 14 अगस्त 2014 तक सभी प्रखंड एवं पंचायतों में पदयात्रा आयोजित कर जन-संपर्क करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी देते हुए पार्टी के मीडिया सदस्य सचिव लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि प्रदेश से मनोनीत जिला प्रभारी व पदाधिकारी संबंधित जिला में जाकर पदयात्रा कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक 16 कोझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों की बैठक 16 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय रांची में होगी. दिन के 11.30 बजे से यह बैठक होगी. यह जानकारी देते हुए श्री शाहदेव ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं जिला में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा व रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी. कांग्रेस ने भीम सिंह मुंडा की रिहाई की मांग कीरांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निलय कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा के अपहरण पर चिंता जतायी है. पार्टी प्रवक्ता रवींद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, ज्योति सिंह मथारू ने प्रशासन से उनकी रिहाई के लिए अविलंब कदम उठाने की मांग की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel