गया: आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैंप लगाकर बच्चों को पोशाक के पैसे बांटे जायेंगे. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पांच सितंबर से 15 सितंबर के बीच शिविर लगाकर मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत बच्चों को पोशाक के पैसे बांटे जायेंगे.
उन्होंने बताया कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे सभी 1,45,980 बच्चों के बीच तीन करोड़ 64 लाख 95 हजार रुपये पोशाक के लिए बांटे जायेंगे.
उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से माइक्रोप्लान के तहत यह काम समय पर पूरा करने को कहा. डीएम ने कहा कि 25 अगस्त तक हर हाल में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पोशाक के पैसे की निकासी कर लें व केंद्रवार माइक्रोप्लान तैयार करें. डीएम ने जिला स्तरीय अनुश्रवण दल गठित कर कार्यक्रम का अनुश्रवण करने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देशित किया.