पटना: नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार शहरों में रिक्शा, ठेला और फेरी लगा कर रोजगार करने वाले लोगों के लिए आवास बनायेगी.
पटना में एक लाख लोगों के लिए जबकि अन्य निगमों में 25-25 हजार लोगों के लिए रैन बसेरों का निर्माण होगा. नगर परिषदों में 10-10 हजार क्षमता वाले जबकि नगर पंचायतों में पांच हजार क्षमतावाले रैन बसेरों का निर्माण होगा. विभाग ने राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में रैन बसेरा निर्माण के लिए तीन माह में डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सभी नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.
डीएफआइडी के सहयोग से पूरी होगी योजना : छह नगर निगमों में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के पदस्थापना के बाद पहली बार मंत्री ने सभी निगम को टास्क सौंपा है. मंत्री ने कहा कि रैन बसेरा के लिए जमीन चिह्न्ति की जायेगी. हर रैन बसेरा के साथ शौचालय, जलापूर्ति और रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. राज्य सरकार अपने कोष से और डीएफआइडी के सहयोग से योजना को पूरा करेगी. सभी पुराने रैन बसेरों को अतिक्रमण से मुक्त व जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा.
जलनिकासी की डीपीआर 15 तक : नगर विकास मंत्री ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन विभाग की प्राथमिकता है. इसके लिए 15 सितंबर तक डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. ठोस कचरा प्रबंधन के लिए तीन स्तरों का प्लान तैयार करना है. पहला डोर टू डोर कचरा का उठाव. दूसरा कचरे का तौल और तीसरे स्तर पर कचरा का प्रबंधन शामिल है. सरकार की कोशिश है कि निजी जमीन पर कचरे का प्रबंधन कराया जाये जिससे बिजली और खाद का उत्पादन हो सके. उन्होंने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन के लिए पटना नगर निगम में जमा 23 करोड़ रुपया विभाग ने वापस ले लिया है. छह वर्ष पूर्व निगम को 27 करोड़ रुपये दिये गये थे. यह राशि खर्च नहीं हो रही थी.
अगली बारिश में जलजमाव नहीं
मंत्री ने बताया कि पटना में अगले बारिश में जलजमाव नहीं होगा. इसके लिए चिह्न्ति तीन बिंदुओं पर शीघ्र कार्य शुरू होगा. कंकड़बाग, राजेंद्र नगर और कांग्रेस मैदान कदमकु आं को पूरी तरह से जलजमाव मुक्त किया जायेगा. शनिचरा में नये पुल का निर्माण होगा. गया में बादशाही नाला और भागलपुर में मिरजान हाट नाले के निर्माण के लिए डीपीआर मांगा गया है.
शवदाहगृहों का होगा जीर्णोद्धार
पटना में तीन शवदाह गृहों का जीर्णोद्धार 31 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. नगर विकास मंत्री ने बताया कि एक माह में एक शवदाह गृह के जीर्णोद्धार का काम पूरा होगा. राजधानी के बांसघाट, रानीघाट और खाजेकलां घाट में अंतिम संस्कार के लिए विद्युत शवदाहगृहों का निर्माण कराया जा रहा है. हाजीपुर के कोनहाराघाट में भी शवदाहगृह का निर्माण होगा.