21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र भेजेगा अर्धसैनिक बल

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से फोन पर बातचीत की और फिर से पंचायत चुनाव के लिए अर्धसैनिक बल भेजने का आग्रह किया.इस बार गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे मुख्यमंत्री के आग्रह को ठुकरा नहीं पाये. इस संबंध में मंगलवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से फोन पर बातचीत की और फिर से पंचायत चुनाव के लिए अर्धसैनिक बल भेजने का आग्रह किया.
इस बार गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे मुख्यमंत्री के आग्रह को ठुकरा नहीं पाये.

इस संबंध में मंगलवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में होनेवाले पंचायत चुनाव के दौरान केंद्र सरकार अर्धसैनिक बल के जवान भेजेगी. उन्होंने राज्य सरकार को नये सिरे से आवेदन करने को कहा.
राइटर्स बिल्डिंग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव ने एक बार फिर अर्धसैनिक बल के जवानों की मांग करते हुए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया है.

पहले राज्य सरकार ने 300 कंपनी फोर्स की मांग की थी, लेकिन इस बार राज्य सरकार ने 130 कंपनी फोर्स की मांग की है. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. श्री शिंदे ने गृह सचिव को इस संबंध में विशेष निर्देश दे दिया है. बंगाल के मुख्य सचिव का पत्र मिलते ही अर्धसैनिक बल को भेजने की व्यवस्था कर दी जायेगी.

राइटर्स सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए जिन तीन राज्यों से सशस्त्र बल के जवानों की मांग की थी, उन राज्यों ने भी पश्चिम बंगाल के इस आवेदन का सकारात्मक संकेत दिया है. हालांकि राज्यों द्वारा कितना फोर्स भेजा जायेगा, इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव में सुरक्षा के लिए पंजाब, मध्यप्रदेश व ओड़िशा के मुख्यमंत्री से स्वयं बातचीत की थी. प्राथमिक रूप से इन तीनों राज्यों ने सशस्त्र बल भेजने की बात को स्वीकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें