10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदी की चमक है बरकरार

रांची : लोगों के बीच सोने और हीरे के आभूषणों की मांग बढ़ी है, लेकिन सफेद धातु के नाम से भी प्रसिद्ध चांदी की चमक अभी भी बरकरार है. धनतेरस व दीपावली के लिए बाजार मंे चांदी की अच्छी मांग देखी जा रही है. पूजा में चांदी के दीपक व गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति का विशेष […]

रांची : लोगों के बीच सोने और हीरे के आभूषणों की मांग बढ़ी है, लेकिन सफेद धातु के नाम से भी प्रसिद्ध चांदी की चमक अभी भी बरकरार है. धनतेरस व दीपावली के लिए बाजार मंे चांदी की अच्छी मांग देखी जा रही है. पूजा में चांदी के दीपक व गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति का विशेष महत्व माना जाता है. साथ ही चांदी की वर्तमान कीमत भी लोगों को खूब भा रही है. धनतेरस में चांदी के सिक्के खरीदने का पुराने समय से प्रचलन रहा है. पुराने सिक्कों की सबसे ज्यादा मांग धनतेरस के दौरान ही होती है. सफेद धातु के नाम से प्रसिद्ध चांदी को पूजा के लिए काफी पवित्र माना जाता है. दीपावली या धनतेरस की पूजा के दौरान भी लोग चांदी के सिक्के रखते हैं. चांदी की मांग को देखते हुए एक बार फिर से आभूषण की दुकानों में चांदी अपना स्थान बना रही है. निवेश का माध्यम भी चांदी के सिक्के लोग लेन-देन के साथ ही निवेश के तौर पर भी खरीदते हैं. इस साल को चांदी के चाहनेवालों के लिए कीमत ने बेहतरीन मौका दिया है. चांदी अभी 40,000 रुपये किलो की रेंज पर है. यह कीमत लोगों को 2009 में मिली थी. इसके बाद 2011 तक चांदी की कीमत बढ़ते हुए 72-72 हजार रुपये पर चली गयी थी. फिर से कीमत कम होने के कारण लोग निवेश के लिए भी चांदी की ओर फिर से रुख करने लगे हैं. चांदी के बिस्कुट व ईंट की मांग भी बढ़ी है. सामग्री रेंजदीपक300-30000गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति500-60000पूजा के बरतन8000-60000चांदी के सिक्के235-4700पुराने सिक्के850-900कोटचांदी के प्रति लोगों का विश्वास कम नहीं हुआ है, बल्कि इन दिनों बढ़ा ही है. लोग दीपक, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति व सिक्के खरीद रहे हैं. इसके अलावा पूजा का बर्तन भी काफी पसंद किये जा रहे हैं.- निहार तुलस्यान, तुलस्यान ज्वेलरीचांदी का महत्व सोने से किसी भी प्रकार से कमतर नहीं माना जाता है. कीमती धातु में निवेश के लिए भी लोगों के पास यह बेहतर साधन है.- मयंक आर्या, जेवर ज्वेलर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें