यह प्रदर्शनी दो नवंबर तक जारी रहेगी. स्कूली बच्चे प्रदर्शनी में लगे 100 तस्वीरों के माध्यम से अंतरिक्ष में होने वाली विभिन्न खगोलीय घटनाक्रमों से भी रू-ब-रू हुए. साथ ही मंगल, चांद समेत विभिन्न ग्रहों, उपग्रहों व तारों को काफी नजदीक से महसूस किया.
प्रदर्शनी के दौरान ही खगोल शास्त्र से जुड़े अत्याधुनिक उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया. खगोलीय विज्ञान, मंगलयान पर चर्चा व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति के अलावा अध्ययन सामग्री एवं सॉफ्टवेयर वितरण किया गया. स्वान के सचिव देवाशीष सरकार ने बताया कि आगामी दो नवंबर को सिलीगुड़ी ब्वायज हाईस्कूल मैदान में शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक अत्याधुनिक टेलीस्कोप से स्कूली बच्चों के अलावा साधारण लोगों को भी चांद-तारे दिखाये जाएंगे. इस दौरान क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा.