11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स हुआ बंद, निफ्टी पहुंचा 8337 पर

मुंबई : रिकार्ड तेजी के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 47 अंक की गिरावट के साथ 27,868.63 अंक पर बंद हुआ. धातु, पूंजीगत वस्तु एवं बिजली क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. उतार-चढाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स हल्की गिरावट के […]

मुंबई : रिकार्ड तेजी के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 47 अंक की गिरावट के साथ 27,868.63 अंक पर बंद हुआ. धातु, पूंजीगत वस्तु एवं बिजली क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी.

उतार-चढाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 27,902.71 पर खुला और कारोबार के दौरान 27,980.93 और 27,739.56 अंक के दायरे में रहा. बाद में यह 47.25 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,868.63 अंक पर बंद हुआ.

वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, बुधवार को बाजार के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद स्थानीय शेयर बाजारों में मुनाफावसूली देखी गयी. इससे पहले, बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अब तक के उच्च स्तर 27,915.88 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 28,010.39 अंक तक चला गया था. सरकार द्वारा सुधारों को आगे बढाये जाने के साथ नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से विदेशी पूंजी प्रवाह बने रहने से बाजार में तेजी का दौर रहा.

इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.30 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,337.00 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को निफ्टी 14.15 अंक की तेजी के साथ रिकार्ड 8,338.30 अंक की उंचाई पर बंद हुआ था.

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ….ओईसीडी रिपोर्ट से धारणा कमजोर हुई है. रिपोर्ट में भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 5.7 प्रतिशत घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है. लेकिन एफआइआइ प्रवाह जारी रहने से गिरावट सीमित रही. उधर, एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। ताइवान, जापान तथा दक्षिण कोरिया के बाजारों 0.24 प्रतिशत से 0.52 प्रतिशत की तेजी आयी जबकि हांगकांग, चीन तथा सिंगापुर में गिरावट दर्ज की गयी.

यूरोपीय शेयर बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला. घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 22 नुकसान में रहे जबकि केवल आठ शेयर मजबूती में रहे. नुकसान में रहने वाले शेयरों में भेल (3.21 प्रतिशत), गेल (2.46 प्रतिशत), सेसा स्टरलाइट (2.09 प्रतिशत), हीरो मोटो कार्प (1.99 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.51 प्रतिशत), भारतीय स्टेट बैंक (1.43 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.34 प्रतिशत) तथा बजाज आटो (1.22 प्रतिशत) शामिल हैं.

वहीं दूसरी तरफ डाक्टर रेड्डीज लैब (4.51 प्रतिशत), सन फार्मा (2.53 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (2.44 प्रतिशत), एचयूएल (1.84 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.44 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.35 प्रतिशत) तथा इंफोसिस 1.03 प्रतिशत में तेजी आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें