गुमला में हुई झारखंड, ओडि़शा व छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों की बैठकसंयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, रांची/गुमलारांची प्रमंडल के कमिश्नर केके खंडेलवाल और डीआइजी प्रवीण सिंह ने मंगलवार को गुमला में ओडि़शा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में तय किया गया है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व तीनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलायेगी, ताकि चुनाव के दौरान नक्सली किसी घटना को अंजाम नहीं दे सके. बैठक में तीनों राज्यों की पुलिस ने नक्सलियों और अपराधियों के बारे में सूचनाएं साझा की. बैठक के बाद कमिश्नर केके खंडेलवाल ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ शुरू होनेवाले अभियान में बड़ी संख्या में फोर्स को लगाया जायेगा. अभियान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहीं-कहीं पर इसे शुरू भी कर दिया गया है. डीआइजी प्रवीण सिंह ने कहा कि नक्सलियों की हर गतिविधि की सूचना पुलिस के पास है. नक्सली जिन इलाकों में जमे हुए हैं, उन इलाकों में अभियान शुरू किया गया है. गुमला जिले के कामडारा प्रखंड में तीन नवंबर को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने सात लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद उस इलाके में दहशत है. इस संबंध में डीआइजी ने कहा कि कामडारा प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गयी है. लोग भयमुक्त होकर अपना वोट डालें. गुमला स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुई बैठक में डीसी गौरी शंकर मिंज, एसपी भीमसेन टूटी, लोहरदगा के एसपी मनोज रतन चौथे, सिमडेगा के एसपी राजीव रंजन सिंह, गुमला के सीआरपीएफ 218 बटालियन के कमांडेंट विश्वनाथ प्रताप सिंह, विकास कुमार, जसपुर के एसपी जीतेंद्र सिंह मीणा, एएसपी पवन कुमार सिंह, पीके झा, जसपुर के सीआरपीएफ के कमांडेंट अखिलेश सिंह, डीएसपी कैलाश करमाली, एसडीपीओ मोहम्मद अरसी, प्रशिक्षु आइएएस सूरज कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे.
नक्सलियों के खिलाफ चलेगा अंतरराज्यीय अभियान
गुमला में हुई झारखंड, ओडि़शा व छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों की बैठकसंयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, रांची/गुमलारांची प्रमंडल के कमिश्नर केके खंडेलवाल और डीआइजी प्रवीण सिंह ने मंगलवार को गुमला में ओडि़शा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में तय किया गया है कि विधानसभा चुनाव से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement