12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन में लौटा लोफर शूज

मेरा पहला वोट 1 (असंपादित)एक कहावत है कि आदमी की पहचान उसके जूतों से होती है. शायद इसी वजह से लोग फुटवीयर के सेलेक्शन को लेकर काफी चूजी होते हैं. वैसे तो फुटवीयर का फैशन हमेशा ही करवटें बदलता रहता है, पर कुछ एक फुवीयर फैशन ऐसे हैं जो सदियों तक चले और एक बार […]

मेरा पहला वोट 1 (असंपादित)एक कहावत है कि आदमी की पहचान उसके जूतों से होती है. शायद इसी वजह से लोग फुटवीयर के सेलेक्शन को लेकर काफी चूजी होते हैं. वैसे तो फुटवीयर का फैशन हमेशा ही करवटें बदलता रहता है, पर कुछ एक फुवीयर फैशन ऐसे हैं जो सदियों तक चले और एक बार फिर से लौटकर युवाओं की दिल की धड़कन बने हुए हैं. हम बात कर रहे हैं लोफर शूज की. जी हां, इन दिनों लोफर शूज का काफी क्रेज है. हर उम्र के लोगों की यह पहली पसंद बना हुआ है. इन शूज की कई खासियत हैं. सबसे पहली खासियत है इनकी कम्फर्टेबिलिटी. ये शूज काफी कम्फर्टेबल होते हैं और दो तरह के मटेरियल से बने होते हैं. लेदर और रैक्सीन. दूसरी सबसे बड़ी खासियत है इनकी यूटैलिटी. जी हां, ये शूज कुछ इस तरह से डिजायन किये गये हैं कि इनको आप प्रोफेशनल और कैजुअल दोनों ही ओकेजन में पहन सकते हैं. ये शूज बिना लेस के होते हैं, जिसके चलते इन्हें यूज करना काफी आसान होता है. आप इनको एनीटाइम वीयर की तरह से भी यूज कर सकते हैं. इस शूज को आप ट्राउजर व डेनिम दोनों के साथ पहन सकते हैं. प्राइस : 650 रुपये से लेकरखासियत : इजी यूजेबल, क्वालिटी मटेरियल, मल्टी परपज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें