फरक्का : रघुनाथगंज में बुधवार को मानवाधिकार जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व रघुनाथगंज के आइसी मृणाल मजूमदार ने किया.
रैली में मानवाधिकार की रक्षा को लेकर शामिल लोगों ने नारे लगाये. रैली में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वांग दे भुटिया, दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवानों ने हिस्सा लिया.