अररिया: भाजपा से गंठबंधन होने के बाद ही नीतीश कुमार सूबे के मुख्यमंत्री बने. सुशासन व कानून का राज स्थापित हुआ. गंठबंधन टूटने के बाद चल रही सूबे की सरकार जंगल राज की याद तरोताजा कर रही है.
पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दूरभाष पर कहा है कि नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा, तो मोदी फोबिया यात्रा है, जिस पार्टी ने बड़े भाई का सम्मान देकर दो-दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज वे उसी भाजपा को कोसते चल रहे हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास कर रहा है. दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है.
दुनिया की नजर नरेंद्र मोदी पर है. किसानों, नौजवानों, दलितों, शोषितों, वंचितों में उत्साह का संचार हो रहा है. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ तरक्की का रफ्तार बढ़ी है. इससे घबरा कर नीतीश कुमार अनर्गल प्रलाप कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा देश में मोदी आंधी चल रही है. आने वाले दिनों में बिहार में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.