गोटा भारोत के पदयात्रा को डीसी ने दिखायी झंडी
दुमका नगर : गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी के तत्वावधान में पदयात्रियों का जत्था बुधवार को दुमका से भोगनाडीह के लिए रवाना हुआ.
सिदो कान्हु चौक इससे पूर्व कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत संताल हूल के अमरनायकों की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डीसी हर्ष मंगला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वनांचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष बसंत कुमार मिश्र ने किया.
मौके पर एसपी निर्मल कुमार मिश्र, डीडीसी अरविंद कुमार, एसडीओ श्याम नारायण राम, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, पूर्व राज्य समन्वय समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कु मार, डॉ प्रमोदनी हांसदा, आडीडीएच डॉ सोबान मुर्मू तथा सिदो कान्हू मुमरू मेमोरियल आश्रम कोलकाता के परिमल हांसदा आदि मौजूद थे.
मौके पर संताल हूल से संबंधित गीतों की सीडी एवं स्मारिका विमोचन भी किया गया. आदिवासी नृत्य-गीत के बाद पदयात्रियों के जत्थे को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान वीसी डॉ एम वशीर अहमद खान, पूर्व डीआईजी सिदो हेंब्रम, डॉ सुशील मरांडी, विनोद किस्पोट्टा, जोहार मानव संसाधन के फादर सोलोमन,आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान लिटिल एंजल स्कूल, प्लस टू गल्र्स स्कूल, एसपी महिला कॉलेज एवं संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोरी के छात्र-छात्रओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. मंच का संचालन जॉन सोरेन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बबीता मुमरू, चंद्र मोहन हांसदा, सुशांति हांसदा, बाबूधन मुमरू, डॉ एएम सोरेन आदि ने अहम भूमिका निभाई. धन्यवाद ज्ञापन मेरीनीला ने किया.