रांची: एक जुलाई से रांची के सभी उच्च विद्यालय दिन के 10 बजे से शाम चार बजे तक संचालित होंगे. वहीं शनिवार को दिन के 10 बजे से लेकर दिन के एक बजे तक कक्षाएं चलेगी. यह निर्देश डीइओ महीप कुमार सिंह ने सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दिया. वे बुधवार को अपर बाजार रांची स्थित बालकृष्णा उच्च विद्यालय के सभागार में प्रधानाध्यापकों व विज्ञान शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रलय, भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2012-13 के लिए चयनित छात्र/छात्राओं को राशि उपलब्ध करायी गयी है. डीइओ ने प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि 20 जलाई को संत जॉन्स हाइस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसमें जिले के 227 चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे.
इंटर स्कूल क्रॉसवर्ड (वर्ग पहेली) का विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता 19 जुलाई को होगी. इसमें वर्ग आठ से लेकर 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. इच्छुक विद्यार्थियों का नाम एक जुलाई तक कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. डीइओ ने बालिका प्रोत्साहन के तहत विद्यालयों को आधार कार्ड व बैंक एकाउंट संबंधी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने पर प्रधानाध्यापकों को फटकार लगायी.
अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को 10 दिनों का समय दिया.
उन्होंने कहा कि एक माह के बाद फिर प्रधानाध्यापकों की विशेष बैठक होगी, जिसमें प्रधानाध्यापक स्वयं पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय में संचालित कार्यक्रमों व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2013 का विेषण प्रस्तुत करेंगे.