22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर तेलंगाना सदन में हंगामा

हैदराबाद: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री टी. राजैया की एक आपत्तिजनक टिप्पणी से आज बजट सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा में हंगामा हुआ. विधानसभाध्यक्ष एस. मधुसूदानाचारी ने सदन के रिकॉर्ड से उस आपत्तिजनक टिप्पणी को हटाने की घोषणा की. इसके बावजूद मुख्य विपक्षी दल के कई सदस्य आसन के समक्ष […]

हैदराबाद: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री टी. राजैया की एक आपत्तिजनक टिप्पणी से आज बजट सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा में हंगामा हुआ.

विधानसभाध्यक्ष एस. मधुसूदानाचारी ने सदन के रिकॉर्ड से उस आपत्तिजनक टिप्पणी को हटाने की घोषणा की. इसके बावजूद मुख्य विपक्षी दल के कई सदस्य आसन के समक्ष आकर उपमुख्यमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ विरोध करने लगे. इसके बाद कार्यवाही 10-10 मिनट के लिए दो बार स्थगित की गयी.
पहली बार विधायक बनीं कांग्रेस की पद्मावती ने प्रश्न काल के दौरान सोनिया गांधी का हवाला दिया. तेलंगाना राज्य के गठन के लिए उन्होंने अपनी पार्टी प्रमुख की प्रशंसा की.
पद्मावती ने कहा, एक मां के रुप में यह जानते हुए भी कि वह राजनीतिक जिंदगी गंवा देंगी, सोनिया ने बच्चे (तेलंगाना राज्य) को जन्म दिया. निस्संदेह, तेलंगाना राष्ट्र समिति और अन्य ने भी अपनी तरफ से भी भूमिका निभाई लेकिन सिर्फ और सिर्फ सोनिया ने अलग तेलंगाना बनाया जाना सुनिश्चित किया. हमें हमेशा उनका आभारी होना चाहिए. इस पर रजामंदी जताने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 29 नवंबर 2009 को टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने अनिश्चितकालीन भूख हडताल शुरु की थी, जिससे मजबूर होकर संप्रग सरकार को नौ दिसंबर को अलग राज्य बनाने की घोषणा करनी पडी.
उन्होंने नौ दिसंबर की घोषणा के बाद के घटनाक्रमों का उल्लेख किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें