कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर मंगलवार से दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जा रही हैं. दो दिसंबर से मुख्यमंत्री का यह दौरा शुरू होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद भार संभालते ही महानगर के साथ ही जिलों के विकास के लिए भी कई योजनाएं बनायी थी और पिछले तीन वर्षों में उन्होंने सिर्फ विभिन्न जिलों में 75 प्रशासनिक बैठक की है. इस बार भी अपने उत्तर बंगाल के दौरे पर मुख्यमंत्री वहां कई नयी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. नवान्न के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो व तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री यहां कुल 15 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे,जिसमें जलपाइगुड़ी में स्पोर्ट्स विलेज इंडोर स्टेडियम, सेतू, सड़क व जलापूर्ति की योजनाएं शामिल है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग, जलपाइगुड़ी व अलीपुरदुआर में जनसभा को भी संबोधित करेंगी.
Advertisement
मुख्यमंत्री का उत्तर बंगाल दौरा आज से
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर मंगलवार से दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जा रही हैं. दो दिसंबर से मुख्यमंत्री का यह दौरा शुरू होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद भार संभालते ही महानगर के साथ ही जिलों के विकास के लिए भी कई योजनाएं बनायी थी और पिछले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement