मड़वन. प्रखंड के महमदपुर सूबे पंचायत के मुकेश कुमार कौशल ने दर्जनों लोगों से कोलकता बेयर इंडस्ट्रीज कंपनी द्वारा निवेशकों से जुटायी गयी राशि डेढ़ वर्ष पूरे होने के बाद भी नहीं लौटाये जाने पर कंपनी के संबंधित अधिकारियों व कंपनी पर पटना हाइकोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इससे पहले सभी निवेशकों ने कंपनी की शिकायत डीएम के जनता दरबार में भी की थी. बताया गया कि सेबी द्वारा कंपनी को 10 अक्तूबर 2013 को प्रतिबंधित कर दिये जाने के बावजूद मुजफ्फरपुर ब्रांच के वर्तमान आरएम बीएम एमडीओ आर ओझा एजेंटों को प्रलोभन देकर लोगों से निवेश करवाता थे.सेवा पुस्तिका नहीं मिलने पर शिक्षकों का प्रदर्शन मड़वन. प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को दर्जनों शिक्षकों ने बीइओं विरोध में जमकर हंगामा किया. शिक्षकों का आरोप था कि जिला के आदेशानुसार सोमवार को बीइओ को सेवा पुस्तिका वितरण करना था. लेकिन बीइओ ने शिक्षकों को द्वारा सेवा पुस्तिका का वितरण नहीं किया. हंगामा कर रहे शिक्षकों का कहना था कि हम लोगों को सेवा पुस्तिका के वितरण के लिए बुलाया गया था. लेकिन बीइओ खुद नहीं पहुंची. इससे पहले भी हम लोगों को बुलाकर सेवा पुस्तिका का वितरण नहीं किया गया. बीइओ जान बूझकर हम लोगों को परेशान किया जा रहा है. प्रदर्शन के बाद सभी शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच बीडीओ से बीइओ के विरोध में लिखित शिकायत की. वहीं बीइओ शारदा कुमारी ने बताया कि हम छुट्टी में है. हम किसी को नहीं बुलाये थे. बीडीओ ने बताया कि बीइओ से मिलकर अगली तिथि तय कर सेवा पुस्तिका का वितरण कर दिया जायेगा.
Advertisement
निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने पर हाइकोर्ट में केस
मड़वन. प्रखंड के महमदपुर सूबे पंचायत के मुकेश कुमार कौशल ने दर्जनों लोगों से कोलकता बेयर इंडस्ट्रीज कंपनी द्वारा निवेशकों से जुटायी गयी राशि डेढ़ वर्ष पूरे होने के बाद भी नहीं लौटाये जाने पर कंपनी के संबंधित अधिकारियों व कंपनी पर पटना हाइकोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इससे पहले सभी निवेशकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement