17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय अनियमितता की निगरानी जांच

पटना: नगर निगम में पिछले दो वर्षो में हुई वित्तीय अनियमितता की जांच निगरानी ब्यूरो से करायी जायेगी. प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. यह निर्णय सोमवार को स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. मेयर अफजल इमाम ने बताया कि एक हाइवा दो अंचल से एक ही समय में कचरे का उठाव करता है और […]

पटना: नगर निगम में पिछले दो वर्षो में हुई वित्तीय अनियमितता की जांच निगरानी ब्यूरो से करायी जायेगी. प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. यह निर्णय सोमवार को स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.

मेयर अफजल इमाम ने बताया कि एक हाइवा दो अंचल से एक ही समय में कचरे का उठाव करता है और दोनों अंचल से डीजल भी ले रहा है. डेंगू पर रोक-थाम को लेकर ब्योरा मांगा जा रहा है, लेकिन नहीं मिल रहा है. इससे जाहिर होता है कि करोड़ों रुपये का घालमेल हो रहा है.

नगर निगम की ऑडिट में सफाई, विज्ञापन और मोबाइल टावर के निबंधन में वित्तीय अनियमितता उजागर हुई. बावजूद नगर आयुक्त के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थायी समिति की सोमवार की बैठक में डेंगू से रोक-थाम के उपाय, सफाई पर खर्च, होल्डिंग टैक्स व विज्ञापन एजेंसियों से राजस्व की वसूली और मोबाइल टावर के निबंधन से राजस्व प्राप्ति का ब्योरा मांगा गया, लेकिन निगम प्रशासन ने विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी.

कर्मियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता

निगम में कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की स्वीकृति दी गयी है. महंगाई भत्ता एक जुलाई, 2014 से लागू होगा. मेयर ने कहा कि निगम के अधिकारियों को बढ़ा महंगाई भत्ता मिल रहा था,जबकि कर्मचारियों को नहीं. इसको देखते हुए स्थायी समिति में प्रस्ताव लाया गया,जिसे मंजूरी दी गयी.

बैठक में एक अभियंता पहुंचे

बैठक में सिर्फ जल पर्षद में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता ही उपस्थित हुए. निगम में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा और अभियंत्रण सेवा के अधिकारियों ने मेयर की बैठक में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था. इस कारण नगर आयुक्त समेत निगम के कोई अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें