24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन प्रदूषण जांच का केंद्र खुले, तभी चलान काटे: डीएम

-राष्ट्रीय लोक अदालम में विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों का निबटाराफोटो – लोक अदालत 07,08,09,10 कैप्शन – मधेपुरा. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार सिन्हा, जिला अधिकारी गोपाल मीणा, एसपी आनंद कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गजेंद्र नारायण यादव, सचिव […]

-राष्ट्रीय लोक अदालम में विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों का निबटाराफोटो – लोक अदालत 07,08,09,10 कैप्शन – मधेपुरा. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार सिन्हा, जिला अधिकारी गोपाल मीणा, एसपी आनंद कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गजेंद्र नारायण यादव, सचिव जवाहर झा ने संयुक्त रूप से किया. सभा का संचालन देव आशिष बोस कर रहे थे. मौके पर अधिकारियों के द्वारा सभी कोर्ट रूम का निरीक्षण किया गया. लोक अदालत में सभी 11 बेंचों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. लोक अदालत में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए एंबुलेंस के साथ डॉक्टर उपस्थित थे. लोक अदालत में जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित हजारों मामलों का निबटारा किया गया. इस दौरान एमवीआइ उपेंद्र राम से जिले में एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं होने पर सवाल पूछा गया, जिस पर वे कुछ भी कहने से बचते दिखे. जब डीएम से इसी संबंध में पूछ गया तो उन्होंने एमवीआइ को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक जिले के अंदर वाहन प्रदूषण जांच का केंद्र नहीं खुलता है, तब तक किसी भी वाहन का चलान जिले के अंदर प्रदूषण के आधार पर नहीं काटा जाय. इस पर एमवीआइ ने बताया कि जिले में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र जल्द ही खुल जायेगा. मौके पर अधिवक्ता ऋषिकेश कुमार, बसपा नेता गुलजार उर्फ बंटी, मनोज कुमार अंबष्ट, भलनी निवासी मनोज कुमार, रामपुर निवासी निर्मल कुमार ने डीएम के इस निर्देश का सराहना की. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें