बलरामपुर : बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में आज हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है.
जिलाधिकारी केवी पांडियन ने यहां बताया कि बोधगया में हुए विस्फोटों के बाद नेपाल के सीमावर्ती जिले बलरामपुर में पुलिस तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को सरहद पर और कड़ी सतर्कता बरतने को कहा गया है. उन्होंने बताया जिले के विश्व प्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर तथा अन्य मंदिरों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है.