12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाहौर में बम धमाका,5 लोगों की मौत

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर शहर के भीड़भाड़ वाली ओल्ड अनारकली सड़क में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में एक मासूम बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए. कल रात लाहौर की इस प्रसिद्ध फूड स्टरीट में जब बम विस्फोट हुआ तब कई लोग अपने परिवारों के साथ […]

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर शहर के भीड़भाड़ वाली ओल्ड अनारकली सड़क में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में एक मासूम बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए.

कल रात लाहौर की इस प्रसिद्ध फूड स्टरीट में जब बम विस्फोट हुआ तब कई लोग अपने परिवारों के साथ यहां खाना खा रहे थे. पुलिस ने बताया मरने वालों में पांच साल की एक बच्ची शामिल है. बच्ची का नाम सादिया बताया जाता है. दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाकी तीन लोगों ने आज सुबह मेयो अस्पताल में दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि बम, बुखारा रेस्त्रं के बाहर लगाया गया था. विस्फोट से गली में कई खाने पीने की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. साथ ही आसपास की सड़कों पर खड़े किए गए वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. पुलिस ने बताया कि आपातकालीन बचाव सेवा, पुलिस एवं दूसरी नागरिक एजेंसियों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया. घायलों में महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें