Advertisement
दो की मौत, दो घायल
ओरमांझी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी के समीप शनिवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. मृतकों में 28 वर्षीय गोपाल दास (हजारीबाग निवासी) व 20 वर्षीय पिंटू कुमार (रामगढ़) शामिल हैं. जबकि दुर्घटना में घायल हर्शीद कुमार व कार्तिकेश कंचन को अपोलो अस्पताल, इरबा […]
ओरमांझी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी के समीप शनिवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. मृतकों में 28 वर्षीय गोपाल दास (हजारीबाग निवासी) व 20 वर्षीय पिंटू कुमार (रामगढ़) शामिल हैं. जबकि दुर्घटना में घायल हर्शीद कुमार व कार्तिकेश कंचन को अपोलो अस्पताल, इरबा में भरती कराया गया है.
क्या है मामला : हजारीबाग निवासी गोपाल दास व पिंटू कुमार एक बाइक (एच02एए-2798) से रांची की ओर जा रहे थे. उकरीद मोड़ के समीप पेट्रोल लेने के लिए उन्होंने बाइक रोकी. पेट्रोल लेने के बाद करीब एक किमी की दूरी तय की होगी कि एक दूसरी बाइक (बीआर01एटी-4699) पर सवार हर्शीद कुमार गुप्ता व कार्तिकेश कंचन से सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर के बाद चारो बीच सड़क पर गिर पड़े. इसी क्रम में रामगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक (यूपी78-3219) ने चारों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.
इस घटना में गोपाल दास व पिंटू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों एक ही बाइक पर सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के दोनों छात्र हर्शीद कुमार व कार्तिकेश कंचन घायल हो गय़े सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोग पहुंच गये. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया. पुलिस ने दोनों बाइक व ट्रक को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement