कटैया-निर्मली: मानव सेवा केंद्र सुपौल द्वारा डीएफआइटी के सहयोग से पथरा निवासी अभिनंदन यादव एवं तुलापट्टी निवासी भोला मंडल को किराना दुकान खोलने के लिए आर्थिक मदद दी गयी.
दोनों व्यक्ति कुष्ठ रोग से पीडि़त हैं. मौके पर संस्था के सचिव राम नरेश कौशिकी, नन्हे कुमार सिंह, घनश्याम यादव, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.