Advertisement
ताबड़तोड़ फायरिंग की फिर जंगल में घुस गये
इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर पथ के किनारे स्थित वन पोखर उग्रवादियों के लिए घात (एंबुश) लगाने के लिए सुरक्षित स्थान साबित हुआ. घटना के दिन नक्सली वन पोखर की मेड़ (टीला) का पूरा लाभ उठाते रहे. वहीं से घात लगा कर पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे. पोखर की मेड़ पर लगे […]
इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर पथ के किनारे स्थित वन पोखर उग्रवादियों के लिए घात (एंबुश) लगाने के लिए सुरक्षित स्थान साबित हुआ. घटना के दिन नक्सली वन पोखर की मेड़ (टीला) का पूरा लाभ उठाते रहे. वहीं से घात लगा कर पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे. पोखर की मेड़ पर लगे पेड़ की ओट से नक्सली फायरिंग कर रहे थे.
नक्सलियों ने सिलिंडर बम का तार वन पोखर तक बिछा कर रखा था. रिमोट वहीं बैठे उग्रवादियों के पास था. वन पोखर में काफी संख्या में नक्सली घात लगाये हुए थे. घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से बाराचट्टी (बिहार) के जंगल में प्रवेश कर गये.
पोखर के सौंदर्यीकरण की योजना बनी थी : पर्यटन विभाग ने वन पोखर के सुंदरीकरण की योजना बनायी थी. पूर्व पर्यटन सचिव अरुण कुमार सिंह ने पोखर में चिल्ड्रेन पार्क, बोटिंग सहित पर्यटन विकास की योजना बनायी थी, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका.
मवि पुलिस कैंप में तब्दील : प्रखंड कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय पुलिस कैंप में तब्दील हो गया है. कंपकंपाती ठंड में भी जवानों को खुले स्थान में रहना पड़ रहा है.
छापामारी जारी : नक्सलियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. झारखंड जगुआर के जवान अभियान चला रहे हैं. मंदिर परिसर में गश्ती वाहनों की संख्या बढ़ा दी गयी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement