नयी दिल्ली : दिल्ली में आज मौसम का दूसरा सबसे सर्द दिन रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह के दौरान घने कोहरे के कारण लगभग 50 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.
बहरहाल, कोहरे के कारण किसी विमान के मार्ग में परिवर्तन या रद्द किये जाने संबंधी कोई खबर नहीं मिली है. शहर में इस मौसम के दौरान 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है और कहा है कि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम 17 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है.
एक मौसम अधिकारी ने बताया, सुबह आठ बज कर 30 मिनट तक दृश्यता का स्तर 700 मीटर रिकार्ड किया गया और आर्द्रता 100 प्रतिशत रही. उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण भागलपुर गरीब रथ, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, छत्तीसगढ एक्सप्रेस, जम्मू मेल और पूर्वा एक्सप्रेस सहित उत्तर जाने वाली लगभग 50 ट्रेनों की सेवा प्रभावित हुई है.
अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने कुछ ट्रेनों के परिचालन के समय को पुनर्निधारित किया है. कल का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम, 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.