19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाल टूट कर गिरने की अलग कहानी

धनबाद: डीवीसी की लोड शेडिंग, ऊर्जा विभाग की तकनीकी गड़बड़ियों के अलावा तार पर डाल टूट कर गिरने से भी बिजली गुल हो रही है. शनिवार को रात में डाल टूट कर गिरने के कई मामले सामने आये. पहले पॉलिटेक्निक फीडर की लाइन पर पेड़ की डाल टूट कर गिर गयी, जिसके कारण रात साढ़े […]

धनबाद: डीवीसी की लोड शेडिंग, ऊर्जा विभाग की तकनीकी गड़बड़ियों के अलावा तार पर डाल टूट कर गिरने से भी बिजली गुल हो रही है. शनिवार को रात में डाल टूट कर गिरने के कई मामले सामने आये. पहले पॉलिटेक्निक फीडर की लाइन पर पेड़ की डाल टूट कर गिर गयी, जिसके कारण रात साढ़े नौ बजे तक लाइन कटी रही.

वहां ठीक हुई तो ऑफिसर्स कॉलोनी के निकट के तार पर पेड़ की डाल टूटी. वहां ठीक किया तो सिंफर के तार पर यह बला टूटी. उसे अभी ठीक किया ही जा रहा था कि ऑफिसर्स कॉलोनी में एक और तार पर पेड़ की डाल टूट गयी. वहां की लाइन काटकर दूसरी ओर की लाइन चालू की गयी.

हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि यहां के पेड़ की डाल इतनी कमजोर है कि थोड़ी सी बारिश होते ही टूट जा रही है. कल दिन भर परेशान रहे फिर आज दिन भी काफी दिक्कत हुई और अब रात में एक नयी परेशानी खड़ी हो गयी है. रात चाहे जितनी हो समस्या का समाधान देर रात दुरुस्त कर लिया जायेगा.लाइन मैन को लगाया गया है. रात साढ़े दस बजे धैया, बरटांड़ सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली की आवाजाही लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें