वादों के निष्पादन के बाद लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की राशि सेटलमेंट की गयीतसवीर राज कौशिक देंगेसंवाददातारांची. राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वितीय चरण में शनिवार को सिविल कोर्ट में 70376 मामलों का निष्पादन हुआ. वादों के निष्पादन के बाद लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की राशि सेटलमेंट की गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव रजनीकांत पाठक ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय लोक अदालत के पहले चरण में जिन मामलों का निष्पादन नहीं हो पाया था, आज उन मामलों का निष्पादन किया गया. इनमें बैंक लोन, टेलीफोन बिल संबंधी मामले, मोटर वाहन दुर्घटना व अन्य मामले थे.फैमिली कोर्ट में आज दो दंपतियों का पुनर्मिलन हुआ. रांची की सुधा प्रसुन्न व बोकारो के मनोज कुमार आज फिर से एक (रियूनियन) हुए. दोनों की शादी 18 मई 2005 को हुई थी. दोनों 2 जून 1013 से अलग रह रहे थे. लोक अदालत के माध्यम से उन दोनों का घर फिर से बस गया. एक अन्य दंपती भी इसी तरह पुन: एक हुए. जस्टिस डीएन पटेल पहंुचे सिविल कोर्टशनिवार को हाईकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल सिविल कोर्ट परिसर पहंुचे. उन्होंने नवनिर्मित गेट, दो प्रसाधन (शौचालयों) एवं एक प्याऊ का निरीक्षण किया. प्याऊ व प्रसाधन कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं की तारीफ की. इनका निर्माण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा किया गया है. ये सुविधाएं अब कोर्ट परिसर में आनेवाले लोगों को उपलब्ध करा दी गयी हैं. आज लोक अदालत में सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
लोक अदालत में 70376 मामले का निष्पादन
वादों के निष्पादन के बाद लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की राशि सेटलमेंट की गयीतसवीर राज कौशिक देंगेसंवाददातारांची. राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वितीय चरण में शनिवार को सिविल कोर्ट में 70376 मामलों का निष्पादन हुआ. वादों के निष्पादन के बाद लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की राशि सेटलमेंट की गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement