सीवान . शनिवार को सोनार टोली दुर्गा धर्मशाला में सर्राफा स्वर्णकार संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई. बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर चर्चा हुई. इसके विरोध में पांच दिवसीय बंदी के बाद भी हत्याकांड में कोई ठोस कार्रवाई या व्यवसायियों के प्रति कोई संवेदना जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिखे जाने पर व्यवसायियों ने रोष जताया.
व्यवसायियों ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि जिस दिन व्यवसायियों का सब्र टूट गया, उस दिन प्रशासन को संभालना मुश्किल हो जायेगा. रविवार को दुर्गा धर्मशाला के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इसमें पटना, छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर सहित जिले के स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित रहेंगे.