|आदित्यपुर के हर्ष सिंह ने दूसरी बार में मारी बाजी, इंजीनियरिंग छोड़ कर शुरू की थी तैयारी
जमशेदपुरः यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के पास रहने वाले हर्ष सिंह का भी चयन हुआ है. हर्ष को पूरे देश में 385 वां स्थान मिला है.
हर्ष को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है. चयन के बाद प्रभात खबर से बात करते हुए हर्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका चयन होगा. हर्ष दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे. भूगोल और कृषि विज्ञान को उन्होंने अपना विषय चुना था. हर्ष के पिता एनके सिंह शहर में प्रेरणा क्लासेस को संचालित करते हैं.
तैयारी के लिए छोड़ दी नौकरी
हर्ष ने लोयोला स्कूल से 2006 में बारहवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद उनका चयन आइआइटी रुड़की में हुआ. वहां पढ़ाई खत्म करने के बाद ही कैंपस सेलेक्शन में भेल और नेस्ले में चयन किया गया, लेकिन हर्ष ने नौकरी ज्वाइन नहीं की. उनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करना बनाया था.
बेटे पर था भरोसा
हर्ष के पिता एनके सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि बेटे को सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी नहीं करने का निर्णय पूरी तरह से बेटे का था. शुरू में यह निर्णय थोड़ा अटपटा लगा, लेकिन जब बेटे का आत्म विश्वास देखा तो तैयारी करने को कहा. उन्होंने कहा कि चार लोगों के परिवार में पत्नी रेणु सिंह का अहम योगदान है. हर्ष के अलावा एक बेटी है, जिसने कॉन्वेंट से इस साल 12 वीं की परीक्षा दिया है.
धैर्य रखें, सफलता मिलेगी : हर्ष
सफल होने के बाद हर्ष ने प्रभात खबर संवाददाता से दिल्ली से फोन पर बात करते हुए कहा कि इस परीक्षा को पास करने के लिए जाहिर तौर पर कठिन परिश्रम तो चाहिए ही, लेकिन सबसे जरूरी चीज है धैर्य. उन्होंने कहा कि कई बार सफलता नहीं मिलने की वजह से परीक्षार्थी अपना धैर्य खो देते हैं और तैयारी करना छोड़ देते हैं.