Advertisement
35 हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
बासुकिनाथ : भारत पर्वो एवं त्योहारों का देश है. यहां कोई भी महीना ऐसा नहीं है, जिसमें कोई न कोई त्योहार न पड़ता हो. इन्हीं त्योहारों में से एक है मकर संक्रांति पर्व. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में गुरुवार को मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. बाबा फौजदारीनाथ को तिल गुड़ व अक्षत […]
बासुकिनाथ : भारत पर्वो एवं त्योहारों का देश है. यहां कोई भी महीना ऐसा नहीं है, जिसमें कोई न कोई त्योहार न पड़ता हो. इन्हीं त्योहारों में से एक है मकर संक्रांति पर्व. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में गुरुवार को मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी.
बाबा फौजदारीनाथ को तिल गुड़ व अक्षत का भोग लगा कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने ठंड के बावजूद पवित्र शिव गंगा में डुबकी लगायी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. भक्तों ने मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण भोजन व दान दक्षिणा देकर धर्म के भागी बने.
साफाहोड़ ने की पूजा
सूर्योदय से पहले सिर पर तिल रख कर नदी या तालाब में डुबकी लगाने की विशेष परंपरा रही है. साफाहोड़ आदिवासियों ने भी बाबा फौजदारीनाथ पर तिल, गुड़ व अक्षत का भोग लगा कर पूजा-अर्चना की.
नववर्ष का प्रथम त्योहार मकर संक्रांति प्रखंड क्षेत्र में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया. ग्रीष्म ¬तु का प्रारंभ भी इस दिन से ही होता है. इस दिन खास कर भगवती की पूजा-अर्चना की जाती है. यह पर्व धार्मिक आस्था के साथ ही मानवीय आनंद -उल्लास के भावों को प्रकट करने के लिए भी मनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement